GSSB Bin Sachivalay Clerk Exam एक बार फिर रद्द, 13 फरवरी को होने वाली थी परीक्षा

GSSSB Bin Sachivalay Clerk Exam 2022: रविवार 13 फरवरी को होने वाली सरकारी बिन सचिवालय कारकुन (Bin Sachivalay Clerk Karkun) और ऑफिस असिस्टेंट (Office Assistant) की परीक्षा एक बार फिर रद्द की गई.

Advertisement
Bin Sachivalay Clerk Karkun Exam में 10 लाख कैंडिडेट बैठने वाले थे. (फाइल फोटो) Bin Sachivalay Clerk Karkun Exam में 10 लाख कैंडिडेट बैठने वाले थे. (फाइल फोटो)

गोपी घांघर

  • गांधीनगर,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST
  • 3 हजार 901 पदों के लिए होने जा रहा था एग्जाम
  • 10 लाख कैंडिडेट देने वाले थे परीक्षा

GSSB Bin Sachivalay Clerk Exam 2022: गुजरात में इस रविवार यानी 13 फरवरी को होने वाली सरकारी बिन सचिवालय कारकुन (Bin Sachivalay Clerk Karkun) और ऑफिस असिस्टेंट (Office Assistant) की परीक्षा एक बार फिर रद्द की गई. 3 हजार 901 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार बैठने वाले थे. 

इससे पहले दो बार कारकुन का इम्तिहान स्थगित हो चुका है. पहली बार पेपर लीक होने की वजह से, तो दूसरी बार 12वीं क्लास पास या फेल छात्र-छात्राएं इस इम्तिहान के लिए लायक हैं या नहीं? इस बात को लेकर परीक्षा को स्थगित किया गया था. अब तीसरी बार माना जा रहा है कि गौण सेवा आयोग के चेयरमैन असित वोरा के इस्तीफ़े की वजह से इसे रद्द किया गया है. सरकार के लेटर में लिखा गया है कि जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. 

Advertisement

दरअसल, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवार गौण सेवा आयोग के अध्यक्ष असित वोरा के इस्तीफे की मांग कर रहे थे, जो कि इसी महीने की 7 तारीख को राज्य सरकार के ज़रिए लिया गया था. हालांकि, दो दिन बाद एक बार फिर बिन सचिवालय के इम्तिहान को रद्द कर दिया गया. 

इससे पहले, साल 2019 में बिन सचिवालय की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद इम्तिहान को रद्द करना पड़ा था. जिस गुजरात गौण सेवा आयोग के ज़रिए सरकारी भर्ती के ये एग्जाम लिए जाते हैं, उसमें अब तक पांच से ज्यादा बार परीक्षाएं कैंसिल करनी पड़ी हैं. पिछले महीने हुई हेड क्लर्क की परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement