Gujarat Board Exam 2024: गुजरात सरकार ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा पैटर्न में किए बड़े बदलाव

Gujarat Board 10th, 12th Exam Pattern Change: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए गुजरात कक्षा 10, और 12 परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए गए हैं. बड़े बदलावों में से एक में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी शामिल है.

Advertisement
गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव (सांकेतिक तस्वीर) गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव (सांकेतिक तस्वीर)

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

Gujarat Board 10th, 12th Exam Pattern Change: Bगुजरात राज्य सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू होने वाली कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में संशोधन की घोषणा की है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षा पैटर्न में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन की संख्या ज्यादा और डिस्क्रिप्टिव सवालों की संख्या कम की गई है.

गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा पैटर्न में ये बदलाव राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद पेश किए गए हैं. इस बैठक में सीनियर अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर भी उपस्थित रहे. जीएसईबी 10वीं 12वीं परीक्षा पैटर्न में पेश किए गए प्रमुख बदलावों को यहां देखें.

Advertisement

जीएसईबी कक्षा 10, 12 परीक्षा पैटर्न में मुख्य बदलाव
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए गुजरात कक्षा 10, और 12 परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए गए हैं. बड़े बदलावों में से एक में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी शामिल है - वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 20 से 30 प्रतिशत और वर्णनात्मक प्रश्नों की हिस्सेदारी में 30 से 20 प्रतिशत तक गिरावट आई है.

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम के छात्र अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए एक या सभी कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में उपस्थित हो सकते हैं. कंपार्टमेंट परीक्षाएं जून-जुलाई में आयोजित की जाएंगी. राज्य सरकार के अनुसार, दोनों में से बेस्ट स्कोर पर विचार किया जाएगा.

जो छात्र 10वीं कक्षा में फेल होते हैं उन्हें दो विषयों की बजाय तीन विषयों की पूरक परीक्षा देने का मौका मिलेगा. इसी तरह, कक्षा 12 सामान्य स्ट्रीम के छात्र एक के बजाय दो विषयों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं.

Advertisement

जीएसईबी कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम में कुल 50 प्रतिशत एमसीक्यू बरकरार रखे गए हैं. हालांकि, बाकी 50 प्रतिशत वर्णनात्मक प्रश्नों में बदलाव की घोषणा की गई है. साथ ही अब छात्रों को आंतरिक विकल्प भी उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे. बल्कि उन्हें प्रश्न पत्र के साथ विकल्प और सामान्य विकल्प दिए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement