Google Doodle Today: कौन हैं आज गूगल डूडल में नजर आ रहे 'सर डब्ल्यू आर्थर लुईस'

Google Doodle: अर्थशास्त्र के क्षेत्र में अग्रदूतों में से एक लुईस, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पहले अश्‍वेत फैकल्टी मेंबर थे. वह ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में कुर्सी पाने वाले और प्रिंसटन में फुल टाइम प्रोफेसर बनने वाले पहले अश्‍वेत भी थे. 

Advertisement
Image Source: Google Image Source: Google

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • आज का डूडल मैनचेस्‍टर की कलाकार कैमिला रु ने तैयार किया है
  • 1979 में आज ही के दिन सर लुईस को नोबेल पुरस्‍कार मिला था

Google Doodle Today: Google ने आज अपने डूडल के माध्‍यम से अर्थशास्त्री, प्रोफेसर और लेखक सर डब्ल्यू आर्थर लुईस को सम्मानित किया है. 1979 में आज ही के दिन, सर डब्ल्यू आर्थर लुईस को अर्थशास्‍त्र में संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था. सर लुईस को उनके विकासशील देशों को प्रभावित करने वाले आर्थिक मॉडल को तैयार करने के लिए इस सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया था. गूगल ने आज अर्थ जगत में उनके योगदान को याद करने के लिए डूडल तैयार किया है जिसे मैनचेस्‍टर की कलाकार कैमिला ने बनाया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

आधुनिक अर्थशास्त्र के क्षेत्र में अग्रदूतों में से एक लुईस, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पहले अश्‍वेत फैकल्टी मेंबर थे. वह ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में कुर्सी पाने वाले और प्रिंसटन में फुल टाइम प्रोफेसर बनने वाले पहले अश्‍वेत भी थे. 

सर लुइस का जन्म 23 जनवरी 1915 को कैरेबियाई द्वीप सेंट लुसिया में हुआ था. उनके माता-पिता, दोनों स्कूल शिक्षक, एंटीगुआ के इमिग्रेंट्स थे. लुईस ने 14 साल की उम्र में अपनी स्कूल की पढ़ाई को पूरा किया और सिविल सेवा में क्लर्क के रूप में काम करने लगे. 1932 में, उन्होंने एक सरकारी छात्रवृत्ति जीती और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई करने चले गए. नस्लीय भेदभाव का सामना करने के बावजूद, 33 साल की उम्र में वह एक फुलटाइम प्रोफेसर बन गए और बच्‍चों को पढ़ाने लगे. 

Advertisement

सर डब्ल्यू आर्थर लुईस ने अफ्रीका, एशिया और कैरिबियन में सरकारों के आर्थिक सलाहकार के रूप में काम किया. उन्होंने कैरेबियन डेवलपमेंट बैंक के पहले अध्यक्ष के रूप में भी इसे स्थापित करने का काम किया और अपनी सेवाएं भी दीं. उनकी उपलब्धियों के सम्मान में ब्रिटिश सरकार ने 1963 में डब्ल्यू आर्थर लुईस को नाइट सम्‍मान से नवाज़ा. 

सर लुईस ने 15 जून, 1991 को ब्रिजटाउन, बारबाडोस में अपनी अंतिम सांस ली और उनके सम्मान में नामित सेंट लुसियन सामुदायिक कॉलेज के मैदान में उन्हें दफनाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement