Goa Board HSSC Admit Card 2024: जारी हुई गोवा बोर्ड 12वीें का एडमिट कार्ड, जानें कैसे मिलेगा

GBSHSE HSSC Admit Card 2024: गोवा बोर्ड परीक्षाएं 28 फरवरी से 18 मार्च, 2024 तक आयोजित होने वाली हैं. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर एचएसएससी परीक्षा एडमिट कार्ड का डाउनलोड लिंक एक्टिव कर दिया है.

Advertisement
Goa Board Class 12th HSSC Admit Card 2024 Goa Board Class 12th HSSC Admit Card 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

Goa Board GBSHSE Class 12th HSSC Admit Card 2024: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने गोवा बोर्ड 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड (Goa Board HSSC Exam) जारी कर दिया है. गोवा बोर्ड परीक्षाएं 28 फरवरी से 18 मार्च, 2024 तक आयोजित होने वाली हैं. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर एचएसएससी परीक्षा एडमिट कार्ड का डाउनलोड लिंक एक्टिव कर दिया है.

Advertisement

छात्रों को उनके एडमिट कार्ड संबंधित स्कूलों से मिलेंगे, इसलिए उन्हें गोवा बोर्ड एचएसएससी हॉल टिकट 2024 के लिए अपने टीचर्स और स्कूल अधिकारियों से संपर्क करना होगा. स्कूल के प्रिंसिपल और प्रमुख छात्रों के लिए गोवा बोर्ड एचएसएससी एडमिट कार्ड 2024 की जांच और डाउनलोड करने के लिए जीबीएसएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. स्कूल हेड्स और प्रिंसिपल एचएसएससी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

Goa Board HSSC Admit Card 2024: यहां देखें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी gbshse.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'एचएसएससी परीक्षा के नए उम्मीदवारों के लिए हॉल टिकट आपके संबंधित स्कूल लॉग-इन से डाउनलोड किए जा सकते हैं. हॉल टिकट मैनेज कैंडिडेट्स के तहत उपलब्ध हैं.'
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
स्टेप 4: स्कूल हेड या प्रिंसिपल स्कूल लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: गोवा बोर्ड एचएसएससी एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

Advertisement

बता दें कि छात्र ध्यान दें कि गोवा बोर्ड एचएसएससी एडमिट कार्ड 2024 पर दिए गए सभी डिटेल्स की समीक्षा करना अनिवार्य है. अगर किसी भी तरह की विसंगति या गड़बड़ी दिखती है , तो छात्रों को समस्या का समाधान पाने के लिए स्कूल अधिकारियों को तुरंत सूचित करना  होगा. छात्रों को परीक्षा केंद्रों में अपना एडमिट कार्ड ले जाना आवश्यक होगा. इसके बिना छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement