NEET UG 2022 Row: बीते रविवार 17 जुलाई को देशभर में आयोजित हुई नीट परीक्षा अब एक नये मामले के कारण चर्चा में है. केरल के एग्जाम सेंटर पर चेकिंग के नाम पर कुछ लड़कियों के अंडर गार्मेंट्स उतरवाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में छात्राओं के परिजनों ने पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है. याद हो कि 2017 में भी केरल के ही एक कॉलेज में सख्त चेकिंग के नाम पर लड़कियों के इनरवियर उतरवाने की घटना सामने आई थी. इस मामले में आरोपी टीचर्स को निलंबित कर दिया था. ऐसे में परीक्षार्थियों के सामने यह सवाल है कि क्या इंविजिलेटर के पास इस हद तक चेकिंग करने का अधिकार है? आइये जानते हैं क्या है नियम-
NEET ने तय किया है ड्रेस कोड
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के लिए एक ड्रेस कोड तय है. इसकी जानकारी NEET इंफॉर्मेशन ब्राउशर में दी गई है. उम्मीदवारों को फुल स्लीव्स के कपड़े पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं है. चप्पल या हल्के हील की सैंडल पहन सकते हैं मगर जूते पहनने की मनाही है. उम्मीदवारों को कोई माला, ताबीज़ आदि पहनने से भी मना किया जाता है. नीट एडवाइज़री में कोई भी जेवर या मेटल पहनकर आने की मनाही है. इसके अलावा मोबाइल फोन, वॉलेट, घड़ी, ब्रेसलेट आदि भी एग्जाम हॉल में नहीं पहन सकते.
एग्जाम सेंटर्स पर तलाशी है अनिवार्य
NTA ने अपनी एडवाइज़री में यह साफ किया है कि प्रत्येक उम्मीदवार की एग्जाम सेंटर पर निश्चित रूप से अच्छे से तलाशी होगी. इसके लिए मेटल डिटेक्टर्स का प्रयोग किया जाएगा. वहीं लड़कियों की तलाशी बंद जगह पर ली जाएगी. किसी भी स्थिति में प्रतिबंधित वस्तु एग्जाम सेंटर के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
धार्मिक-सांस्कृतिक पहनावे को लेकर क्या है नियम
NTA ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार धार्मिक या सांस्कृतिक पहनावे में परीक्षा देने आ सकते हैं, मगर ऐसा करने पर उन्हें रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा ताकि उनकी तलाशी के लिए पर्याप्त समय मिल सके और एग्जाम की गरिमा बनी रहे.
अंडरगार्मेंट्स उतरवाने को लेकर क्या कहते हैं नियम
नियमावली में इस संबंध में स्पष्ट निर्देश नहीं हैं कि तलाशी किस प्रकार ली जाएगी. हालांकि, 2017 में हुई ऐसे ही घटना के बाद 4 टीचर्स को सस्पेंड कर दिया गया था. परीक्षा तक CBSE द्वारा आयोजित की जाती थी, मगर NTA ने भी ड्रेस कोड को लेकर नियमों में बदलाव नहीं किया है. स्टूडेंट्स को सुझाव है कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए वे ऐसे कोई कपड़े या इनरवियर न पहनें जिनमें मेटल के हुक या बटन हों.
रविराज वर्मा