यूपी: स्‍कूल ड्रेस को लेकर नए निर्देश जारी, डेंगू-चिकनगुनिया के प्रकोप के चलते ये फैसला

UP School Uniform: प्रशासन ने सभी स्‍कूलों के प्रधानाचार्य और अध्‍यापकों को निर्देश दिया है कि डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के उपायों को सभी स्‍कूलों में लागू किया जाए ताकि बच्‍चों को इन बीमारियों से बचाया जा सके. इसमें स्‍कूलों की साफ-सफाई से लेकर बच्‍चों की यूनिफॉर्म तक के लिए जरूरी नियम साझा किए गए हैं.

Advertisement
Representational Image Representational Image

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

उत्तर प्रदेश में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बच्‍चों को इन बीमारियों से सुरक्षित रखने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. प्रदेश सरकार ने राज्‍य के स्‍कूलों में यूनिफॉर्म पहनने के संबंध में भी नए निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत छात्र-छात्राओं को पूरे बांह के यूनिफॉर्म पहनने के लिए निर्देशित किया गया है. 

जारी नोटिस में कहा गया है कि प्रदेश में डेंगू व चिकनगुनिया का प्रकोप तीव्रता से बढ़ रहा है, जिससे छात्र/छात्राएं भी प्रभावित हो रहे हैं. बचाव के लिए आवश्‍यक है कि छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों को विद्यालय के माध्‍यम से जागरूक किया जाए. इसके लिए स्‍कूलों में निम्‍न कार्यवाही की जानी चाहिए-
- सभी छात्र/छात्राएं पूरी बांह की शर्ट व फुल पैंट पहन कर स्‍कूल आएं.
- प्रतिदिन प्रार्थना सभा में संचारी रोगों और उनसे होने वाली समस्‍याओं को बच्‍चों को बताया जाए.
- संभव हो तो गांव में जन-जागरूकता रैलियां भी निकाली जाएं.
- परिसर में खुली हुई पानी की टंकियों की नियमित सफाई की जाए.
- सुनिश्चित किया जाए कि विद्यालय परिसर या आस-पास जल भराव न हो.
- स्‍कूल में मौजूद हैंडपंप के पास नियमित सफाई की जाए.
- विद्यालय और आस-पास को साफ रखा जाए और झाड़‍ियों का कटान करा दिया जाए.

Advertisement

प्रशासन ने सभी स्‍कूलों के प्रधानाचार्य और अध्‍यापकों को निर्देश दिया है कि इन नियमों का पालन किया जाए ताकि बच्‍चों को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाया जा सके और इन रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement