विवादों के बाद फिर खुला FITJEE नोएडा सेंटर, प्रदर्शन कर रहे अभिभावक बोले- फिर से लाखों की ठगी की कोशिश!

FITJEE Controversy: अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि FITJEE ने पहले 5-6 लाख रुपये फीस वसूलने के बाद अचानक कोचिंग सेंटर बंद कर दिया था. रातों-रात टीचर्स ने इस्तीफा दे दिया और छात्रों की पढ़ाई अधर में लटक गई. अब उसी सेंटर को एक फ्रेंचाइजी के जरिए फिर से शुरू किया गया है, जिससे फिर से लाखों की ठगी की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
विवाद के बाद FITJEE नोएडा सेंटर फिर से खुला, पेरेंट्स ने फिर से ठगी के आरोप लगाए. विवाद के बाद FITJEE नोएडा सेंटर फिर से खुला, पेरेंट्स ने फिर से ठगी के आरोप लगाए.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

FITJEE Controversy: नोएडा के सेक्टर 62 स्थित FITJEE कोचिंग सेंटर एक बार फिर विवादों में है. काफी विवादों और कोचिंग सेंटर बंद होने के बाद अब फिर से दोबारा शुरू किया गया है. इसे FITJEE 2.0 बताया जा रहा है. कुछ छात्रों ने क्लासेज लेना शुरू भी कर दिया है, लेकिन वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में अभिभावक सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे नई ठगी की शुरुआत बता रहे हैं.

Advertisement

अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि FITJEE ने पहले 5-6 लाख रुपये फीस वसूलने के बाद अचानक कोचिंग सेंटर बंद कर दिया था. रातों-रात टीचर्स ने इस्तीफा दे दिया और छात्रों की पढ़ाई अधर में लटक गई. अब उसी सेंटर को एक फ्रेंचाइजी के जरिए फिर से शुरू किया गया है, जिसे लेकर अभिभावकों में काफी नाराजगी है.

एक अभिभावक सतसंग कुमार ने कहा, 'हमें लंबा-चौड़ा मेल भेजा गया जिसमें क्लास फिर से शुरू करने की बात कही गई. लेकिन हमारे साथ पहले जो हुआ, उसे लेकर हमने FITJEE को इतने मेल किए पर उसका कोई जवाब नहीं आया. अब कैसे यकीन करें कि दोबारा ऐसा नहीं होगा, हमें हमारा पैसा वापस चाहिए.' 

पेरेंट्स ने बताया कि काफी लोगों ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी जिसके बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा की FIR को मर्ज करके SIT का गठन किया गया है. इस जांच की निगरानी डीसीपी शक्ति अवस्थी कर रहे हैं.

Advertisement

FITJEE जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड पर इस तरह के आरोपों ने कोचिंग इंडस्ट्री में पारदर्शिता और विश्वास पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. जब लाखों की फीस देने के बावजूद छात्रों का भविष्य अधर में रह जाए, तो माता-पिता की चिंता और गुस्सा दोनों वाजिब हैं. अब देखना होगा कि SIT की जांच में क्या सामने आता है और क्या FITJEE इस बार विश्वास बहाल कर पाएगा या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement