नोएडा पुलिस ने FIIT JEE के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, संस्थान से जुड़े खातों में मिले 11 करोड़ रुपये, अकाउंट सीज

नोएडा पुलिस ने FIIT JEE संस्थान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने संस्थान से जुड़े खातों को सीज कर दिया है.  FIITJEE के संस्थापक दिनेश गोयल से जुड़े खातों में 11 करोड़ 11 लाख रुपये सीज किए गए हैं.

Advertisement
FIITJEE coaching bank account seized FIITJEE coaching bank account seized

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

नोएडा पुलिस ने FIIT JEE संस्थान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने संस्थान से जुड़े खातों को सीज कर दिया है. FIITJEE के संस्थापक दिनेश गोयल से जुड़े खातों में 11 करोड़ 11 लाख रुपये सीज किए गए हैं. दिनेश गोयल के 12 खातों की रकम को सीज करवाया गया है. अभी तक दिनेश गोयल के 172 करेंट अकाउंट और 12 सेविंग अकाउंट की जानकारी पुलिस को मिली है.

Advertisement

संस्थान से जुड़े खातों में मिले 11 करोड़
FIITJEE कोचिंग संस्थान के बंद होने के मामले में नोएडा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. संस्थान के संचालकों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने FIITJEE से जुड़े बैंक खातों को सीज करने की प्रक्रिया शुरू की है. अब तक कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है, जबकि अन्य खातों को सीज करने की कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि इन खातों में करोड़ों रुपए जमा हैं. बता दें थाना सेक्टर 58 में FIITJEE के मालिक दिनेश गोयल और अन्य संचालकों पर क्लासेस बंद होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में दिनेश गोयल सहित 8 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश (क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी) और विश्वासघात (क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट) जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. थाना सेक्टर 58 की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

मैनेजमेंट ने बताई हालात बिगड़ने की वजह
इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले चर्चित कोचिंग संस्थान फिटजी (FIITJEE) के कई सेंटर अचानक बंद होने की खबर सामने आ रही है. कई सेंटर भी बंद कर दिए गए हैं और अब इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का भाग्य अधर में लटक गया है. पिछले कुछ समय से कर्मचारियों को वेतन न दिए जाने से इस प्रमुख कोचिंग संस्थान की स्थिरता और अस्तित्व पर सवाल उठ रहे थे.

अब छात्रों को जिस संचालन से डर था, वह ठप हो गया है. 25 जनवरी को FIITJEE कोचिंग सेंटर के मैनेजमेंट ने 13 पॉइंट्स में बयान जारी कर कारण बताया है, जिससे शायद लाखों की फीस एडवांस में दे चुके अभिभावकों और छात्रों को थोड़ी राहत मिल सकती है. FIITJEE ने सभी छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि उनकी पढ़ाई और भविष्य को प्राथमिकता दी जाएगी. संस्थान ने कहा कि यह समस्या अस्थायी है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी. अब FIITJEE मीडिया मैनेजमेंट टीम ने आधिकारिक बयान जारी किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement