बिहार में सरकारी स्कूलों की टाइम-टेबल बदला गया है और अब स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में चल रहे हैं. इसी व्यवस्था की जांच के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सोमवार को कई स्कूलों में वीडियो कॉल कर निरीक्षण किया. इस दौरान पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि प्रखंड स्थित GMS मुरारपुर स्कूल के एक शिक्षक रितेश कुमार वर्मा से जब संपर्क किया गया, तो वो क्लास में नहीं, बल्कि दुकान पर मिले. टीचर और ACS की पूरी बातचीत का वीडियो सामने आया है.
यह भी पढ़ें: एक टीचर... जो बन गया क्रिकेट जगत का सबसे महान कोच, लेकिन सौरव गांगुली ने पहुंचाई थी चोट
ACS ने शिक्षक को वीडियो कॉल किया और पूछा कि रितेश कुमार वर्मा जी बोल रहे हैं? टीचर ने जवाब दिया, जी सर. इसके बाद ACS ने सीधे सवाल किया कि रितेश जी स्कूल में हैं क्या? सवाल सुनते ही टीचर घबरा गए और हड़बड़ाते हुए बोले कि दो मिनट में आ रहे हैं सर.
यह भी पढ़ें: बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित, 80713 में से 81.42% अभ्यर्थी हुए पास
जब ACS ने वीडियो कॉल रिसीव करने को कहा, तो शिक्षक ने स्वीकार किया कि वे दुकान पर हैं और तुरंत स्कूल पहुंच रहे हैं. इस पर ACS ने सख्त लहजे में पूछा कि स्कूल में मन नहीं लगता क्या?
देखें वीडियो
इससे पहले भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने स्कूल में टाइम पास करने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में बिना पास हुए 12वीं में जाएंगे छात्र? शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी के चलते परीक्षाएं रद्द
शिक्षा विभाग की छवि पर सवाल
बिहार में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन ऐसे मामले इस पर सवाल खड़े करते हैं. कहीं स्कूलों में बच्चे नहीं हैं, तो कहीं शिक्षक गैरहाजिर। ऐसे में राज्य सरकार की कोशिशों को ठेस पहुंच रही है.
aajtak.in