दिल्ली सरकार लंबे समय से स्कूलों में स्किल सब्जेक्ट पढ़ाने की घोषणा कर रही है. अब इस दिशा में नई पहल करते हुए शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से सभी स्कूलों के हेड को निर्देश दिया गया है.
सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को शैक्षणिक सत्र 2023-24 से नौवीं और दसवीं कक्षा में एक कौशल विषय (Skill Subject) शुरू करने को कहा गया है. निर्देश के मुताबिक अब नौवीं और दसवीं कक्षा के प्रत्येक छात्र को शैक्षणिक सत्र 2023-24 से कौशल विषय में पंजीकृत करना होगा. इसके अलावा, संबंधित स्कूलों के प्रमुखों को एलओसी (उम्मीदवारों की सूची) को अंतिम रूप देने से पहले बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले दसवीं कक्षा के छात्रों के मामले को सीबीएसई के साथ उठाने का भी निर्देश दिया गया है.
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी में कौशल शिक्षा को मुख्यधारा के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही गई है. इसे कई फेज में लागू करने की तैयारी की गई है. इसे पहले नौवीं और दसवीं में लागू किया जा रहा है, जिसमें ये छूट दी गई है कि छात्र अपनी पसंद के स्किल सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं. जिस विषय में उनकी रुचि हो, उसे वो आसानी से चुन सकते हैं. शिक्षा निदेशालय की ओर से स्किल सब्जेक्ट की लिस्ट भी स्कूलों को भेजी गई है.
पंकज जैन