दिल्ली श‍िक्षा निदेशालय के निर्देश, सभी सरकारी स्कूलों में 9वीं-10वीं में पढ़ाया जाए एक स्क‍िल सब्जेक्ट

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को एक कौशल विषय शुरू करने का निर्देश दिया गया है. ये स्क‍िल सब्जेक्ट नौवीं और दसवीं कक्षा में पढ़ाया जाएगा. पढ़ें- पूरी डिटेल.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

दिल्ली सरकार लंबे समय से स्कूलों में स्किल सब्जेक्ट पढ़ाने की घोषणा कर रही है. अब इस दिशा में नई पहल करते हुए श‍िक्षा विभाग के निदेशक की ओर से सभी स्कूलों के हेड को निर्देश दिया गया है. 

सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को शैक्षणिक सत्र 2023-24 से नौवीं और दसवीं कक्षा में एक कौशल विषय (Skill Subject) शुरू करने को कहा गया है. निर्देश के मुताबिक अब नौवीं और दसवीं कक्षा के प्रत्येक छात्र को शैक्षणिक सत्र 2023-24 से कौशल विषय में पंजीकृत करना होगा. इसके अलावा, संबंधित स्कूलों के प्रमुखों को एलओसी (उम्मीदवारों की सूची) को अंतिम रूप देने से पहले बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले दसवीं कक्षा के छात्रों के मामले को सीबीएसई के साथ उठाने का भी निर्देश दिया गया है. 

Advertisement

श‍िक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी में कौशल श‍िक्षा को मुख्यधारा के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही गई है. इसे कई फेज में लागू करने की तैयारी की गई है. इसे पहले नौवीं और दसवीं में लागू किया जा रहा है, जिसमें ये छूट दी गई है कि छात्र अपनी पसंद के स्क‍िल सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं. जिस विषय में उनकी रुचि हो, उसे वो आसानी से चुन सकते हैं. श‍िक्षा निदेशालय की ओर से स्क‍िल सब्जेक्ट की लिस्ट भी स्कूलों को भेजी गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement