Miss Universe या Miss World! जानें किस टाइटल के हैं क्‍या मायने

Difference between Miss Universe and Miss World: मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड दोनों ही प्रतियोगियों में सुंदरता का मूल्यांकन किया जाता हैं, मगर यह साधारण धारणा है कि मिस यूनिवर्स का खिताब बड़ा सम्‍मान है. हालांकि, इस बात को लेकर कोई तथ्‍य नहीं है कि कौन सा खिताब बड़ा है और किसका सम्‍मान अधिक है.

Advertisement
Difference between Miss World and Miss Universe Difference between Miss World and Miss Universe

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

Difference between Miss Universe and Miss World: भारत की हरनाज संधू ने 2021 मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है, जबकि जमैका की टोनी-एन सिंह मौजूदा मिस वर्ल्ड हैं. जबकि मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड दोनों ही प्रतियोगियों में सुंदरता का मूल्यांकन किया जाता हैं, मगर यह साधारण धारणा है कि मिस यूनिवर्स का खिताब बड़ा सम्‍मान है. हालांकि, इस बात को लेकर कोई तथ्‍य नहीं है कि कौन सा खिताब बड़ा है और किसका सम्‍मान अधिक है. ऐसे में किस टाइटल के क्‍या मायने हैं, यहां जानकारी कर सकते हैं.

Advertisement

Miss World: 
मिस वर्ल्ड सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसे जुलाई 1951 में शुरू किया गया था. 
इसका हेडक्‍वाटर लंदन, यूनाइटेड किंगडम में है.
मिस वर्ल्ड 'ब्यूटी विद ए पर्पस' थीम के साथ आयोजित किया जाता है.
मिस वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट की प्रेसिडेंट जूलिया मॉर्ले हैं.
इस प्रतियोगिता का संचालन मिस वर्ल्ड लिमिटेड द्वारा किया जाता है.
मिस वर्ल्ड टाइटल की पहली विजेता स्वीडन की किकी हकेन्सन हैं. 1951 में उन्हें ताज पहनाया गया था.
भारत से पहली मिस वर्ल्ड 1966 में रीता फारिया, 1994 में ऐश्वर्या राय, 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्ता मुखी, 2000 में प्रियंका चोपड़ा और 2017 में मानुषी छिल्लर हैं.

Miss Universe:
मिस यूनिवर्स दूसरी सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसे जून 1952 में शुरू किया गया था.
इसका हेडक्‍वाटर न्यूयॉर्क शहर, संयुक्त राज्य अमेरिका में है.
मिस यूनिवर्स दुनिया में सकारात्‍मक बदलाव लाने की थीम के साथ आयोजित की जाती है.
पाउला शुगार्ट मिस यूनिवर्स ब्यूटी पीजेंट की अध्यक्ष हैं.
इसका संचालन मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा किया जाता है.
फिनलैंड की अर्मी कूसेला पहली मिस यूनिवर्स थीं जिन्हें 1952 में ताज पहनाया गया था.
भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन हैं जिन्होंने 1994 में खिताब जीता था. उनके बाद 2000 में लारा दत्ता और 2021 में हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स बनी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement