नौकरी के नाम पर 25 हजार लोगों को लगाया चूना, करोड़ों की ठगी, दिल्‍ली पुलिस ने दबोचा

आरोपी बेरोजगारों को मल्‍टी-नेशनल कंपनियों में काम दिलाने का झांसा देकर पैसे वसूलते थे. पुलिस का कहना है कि ये लोग 25 हजार से ज्‍यादा लोगों के साथ ठगी कर चुके थे. लगभग 6 वर्षों से फर्जी कॉल सेंटर चलाकर बेरोजगारों को निशाना बना रहे थे जिसमें ज्‍यादातर लड़कियां थीं. 

Advertisement
Job Frauds Arrested Job Frauds Arrested

अरविंद ओझा

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

पीएस साइबर, साउथ डिस्ट्रिक्ट दिल्‍ली पुलिस की टीम ने नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साउथ जिले की साइबर थाना पुलिस ने बरेली, यूपी में कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के बैंक खातों से करोड़ों के लेन-देन की जानकारी भी मिली है.

आरोपी बेरोजगारों को मल्‍टी-नेशनल कंपनियों में काम दिलाने का झांसा देकर पैसे वसूलते थे. पुलिस का कहना है कि ये लोग 25 हजार से ज्‍यादा लोगों के साथ ठगी कर चुके थे. लगभग 6 वर्षों से फर्जी कॉल सेंटर चलाकर बेरोजगारों को निशाना बना रहे थे जिसमें ज्‍यादातर लड़कियां थीं. 

Advertisement

नकली ज्‍वाइनिंग लेटर भी देते थे आरोपी
हाल ही में एक महिला ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जॉब प्लेसमेंट के नाम पर नौकरी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. महिला ने बताया कि उसने Shine.com के प्लेटफॉर्म पर नौकरी के लिए आवेदन किया था और उसके बाद उसे HR मैनेजर के रूप में हल्दीराम में नौकरी की पेशकश के लिए 3 अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आए. उससे पैसे लेने के बाद, धोखेबाजों ने उसके व्हाट्सएप पर हल्दीराम के लेटर हेड के साथ एक नकली ज्‍वाइनिंग लेटर भी भेजा था. दफ्तर पहुंचने पर महिला को पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है.

मामले की जांच के दौरान, आरोपियों के बैंक खातों का विवरण एकत्र किया गया और अच्छी तरह से विश्लेषण किया गया. मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच और निगरानी की गई. ठगी गई राशि की जांच की गई और फर्जी कॉल सेंटर के संचालन के स्थान को बरेली, यूपी मार्क किया गया. बैंक खाते के डिटेल्‍स और दोषियों के मोबाइल फोन सीडीआर की जांच के दौरान यह पाया गया कि इस गिरोह ने 25 हजार से ज्‍यादा लोगों को अपना शिकार बनाया गया था.

Advertisement

चारों आरोपियों को पुलिस ने धरा
आरोपी व्यक्ति प्रांशु उर्फ ​​अंशुल, हिमांशु उर्फ ​​विशाल, पंकज पांडे उर्फ ​​पांडे और दीपक कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से कुल 23 कीपैड मोबाइल फोन, जिनका उपयोग लोगों को फर्जी नाम/पते के साथ कॉल करने के लिए किया गया था, और कई सिम कार्ड बरामद किए गए. कई लैपटॉप और रजिस्टर भी बरामद किए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement