दिल्ली सरकार 10वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने वाले सरकारी स्कूलों के 1200 छात्रों को लैपटॉप देगी. दिल्ली सरकार ने ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और एथलीटों के लिए पुरस्कार राशि बढ़ाने का भी फैसला किया है. अभी तक पुरस्कार राशि हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से कम थी, अब सरकार ने इसे इन राज्यों के बराबर या उनसे अधिक करने का निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग से संबंधित फैसलों में, मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत दिल्ली के लिए कई फैसले लिए गए हैं.
गोल्ड मेडल के लिए 7 करोड़
आज से पहले, ओलंपिक खेलों में जीतने वालों को 3 करोड़, 2 करोड़ और एक करोड़ रुपये दिया जाता था. अब गोल्ड मेडल के लिए 7 करोड़, सिल्वर के लिए 5 करोड़ और ब्रॉन्ज के लिए 3 करोड़ किया गया है. इसी तरह एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स और नेशनल गेम्स के मेडलिस्ट के लिए भी ईनाम की राशि बढ़ाई गई है. खिलाड़ियों को पड़ोसी राज्य नौकरी देते थे, इसलिए ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर पदक जीतने वालों को ग्रुप A की नौकरी, ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वालों को ग्रुप B की नौकरी दी जाएगी.
इसी तरह बाकी खेलों में मेडल जीतने वालों को भी A, B और C कैटगरी की नौकरी दी जाएगी. स्कूली शिक्षा में दिल्ली सरकार हर नेशनल और स्टेट खिलाड़ी को 5 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. एलीट स्पोर्ट्स पर्सन को हर साल 30 लाख रुपये दिए जाएंगे दसवीं क्लास में अच्छे अंको से पास होने के बाद स्टूडेंट्स की पढ़ाई अच्छे चले इसके लिए 1200 छात्रों को जो मेरिटोरियस हैं, उनको I-7 लैपटॉप दिए जाएंगे
ICT लैब्स दिल्ली में स्थापित किए जाएंगे
दिल्ली में 1074 स्कूल हैं, किसी भी सरकारी स्कूल में फंक्शनल कंप्यूटर लैब नहीं है. दिल्ली सरकार ने CSR के जरिए 100 ICT लैब बनाया है. 907 लैब जो केंद्र सरकार के पैसे से बनी थी उसे भी पिछली सरकार ने अनफंक्शनल छोड़ दिया. इसलिए अब दिल्ली सरकार 175 स्कूलों में ICT लैब लगाएगी जो सीबीएसई की अप्रूव्ड पैरामीटर पर होंगे. एक लैब में 40 कंप्यूटर होंगे.
aajtak.in