CUET UG: आज जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, देखें कहां और कैसे चेक होगा स्कोरकार्ड

NTA ने CUET UG 2025 रिजल्ट की आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है. हालांकि, पिछले वर्षों के आधार पर, परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है. 2024 में, CUET UG परिणाम 25 जुलाई को घोषित किया गया था. अनुमान है कि आज (02 जुलाई 2025) को नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - exam.nta.ac.in पर अपने अकाउंट में लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

Advertisement
CUET UG 2025 Exam Result CUET UG 2025 Exam Result

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

CUET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर CUET UG 2025 का रिजल्ट घोषित करने वाला है. यह परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी. इस साल, लगभग 13.5 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जो भारत के बाहर के 26 शहरों सहित 379 शहरों में CBT (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित की गई थी. 

Advertisement

NTA ने CUET UG 2025 रिजल्ट की आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है. हालांकि, पिछले वर्षों के आधार पर, परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है. 2024 में, CUET UG परिणाम 25 जुलाई को घोषित किया गया था. अनुमान है कि आज (02 जुलाई 2025) को नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - exam.nta.ac.in पर अपने अकाउंट में लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

CUET UG रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है?

Step 1: CUET की आधिकारिक वेबसाइट - exam.nta.ac.in पर जाए.

Step 2: वहां उपलब्ध CUET UG परिणाम 2025 विकल्प पर क्लिक करें.

Step 3: आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

Step 4: “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें.

Step 5: CUET UG स्कोरकार्ड 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

Advertisement

Step 6: परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर प्रवेश कार्यक्रम, पात्रता मानदंड की जांच करनी होगी और काउंसलिंग के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यदि किसी अभ्यर्थी को CUET UG स्कोरकार्ड में कोई विसंगति दिखती है, तो तुरंत NTA हेल्पडेस्क से cuet-ug@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement