कल जारी हो सकता है CUET UG 2025 का रिजल्ट, इस डायरेक्ट से होगा चेक

CUET UG 2025 की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स को अपने परिणामों का बंसब्री से इंतजार. सभी स्टूडेंट्स कॉलेज एडमिशन के लिए कटऑफ और अपने सूयीईटी स्कूल का इंतजार कर रहे हैं. अनुमान है कि पिछले साल की तरह इस साल भी परिणाम एक ही तारीख पर जारी किए जाएंगे.

Advertisement
CUET UG 2025 Result Date And Time CUET UG 2025 Result Date And Time

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

CUET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (अंडरग्रेजुएट) (CUET UG) के नतीजे घोषित कर सकते हैं. अनुमान है कल यानी 28 जून 2025 को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा क्योंकि साल 2024 में भी इसी तारीख को सीयूईटी की रिजल्ट आउट किया गया था. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

Advertisement

CUET UG 2025 परीक्षा 13 मई, 2025 से 3 जून, 2025 तक दुनिया भर के 300 शहरों में आयोजित की गई थी. घोषित किए गए अंकों से उम्मीदवारों को केंद्रीय, राज्य, निजी, सरकारी और डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश सुरक्षित करने में मदद मिलेगी. अंकों के साथ, एनटीए अंतिम उत्तर कुंजी, विषयवार टॉपर्स के नाम, उनके अंक और सीयूईटी यूजी परिणाम 2025 के कुछ अन्य विवरण भी जारी करेगा.

Direct Link To Check CUET UG 2025 Result

रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है?

Step 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक CUET वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

Step 2: “CUET UG 2025 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें.

Step 3: आवेदन संख्या और पासवर्ड सहित अपना लॉगिन विवरण भरें.

Step 4: अंक जांचें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

Step 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट प्राप्त करें.

Advertisement

CUET UG 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा. बता दें कि 17 जून को NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर CUET UG 2025 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी.उम्मीदवारों को 20 जून, 2025 तक प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अनुमति दी गई थी.

इस साल 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी CUET की परीक्षा

2025-2026 शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए 2025 में 13 लाख से अधिक छात्र CUET 2025 परीक्षा में शामिल हुए। रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि कुछ केंद्रों ने मामूली तकनीकी समस्याओं की सूचना दी, लेकिन परीक्षा ज्यादातर सभी दिशा-निर्देशों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुचारू रूप से आयोजित की गई. परीक्षा 37 विषयों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें 13 भाषंएँ, 23 डोमेन विषय और एक सामान्य योग्यता परीक्षा शामिल थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement