Vaishno Devi Stampede: भीड़ में भगदड़ मचने पर कैसे करें खुद का बचाव! इन बातों का रखें ध्‍यान

Crowd Stampede Survival Tips: भीड़भाड़ वाली जगहों पर अराजकता फैलने पर हमेशा भगदड़ मचने की संभावना होती है. अमेरिका के क्राउड कंट्रोल एक्‍सपर्ट Paul Wertheimer ने ऐसी स्थितियों में जान बचाने के कुछ टिप्‍स दिए हैं जो सभी को याद रखने जरूरी हैं.

Advertisement
(Representational Image ~Reuters) (Representational Image ~Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

Crowd Stampede Survival Tips: साल की पहली सुबह बेहद दुखद खबर के साथ हुई है. जम्‍मू में वैष्‍णो देवी मंदिर में देर रात मची भगदड़ में करीब 12 लोगों की जान चली गई है जबकि कई अन्‍य घायल भी है. राहत और बचाव कार्य अभी जारी हैं और फिलहाल यात्रा पर रोक भी लगा दी गई है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भवन क्षेत्र में ऐसी भगदड़ कैसे मची, अब इस पर सवाल उठ रहे हैं. 

Advertisement

भीड़भाड़ वाली जगहों पर अराजकता फैलने पर हमेशा भगदड़ मचने की संभावना होती है. ऐसे में लोग यह समझ नहीं पाते की स्थिति का सामना कैसे किया जाएगा. यह एक आकस्मिक आपदा की स्थिति है इसलिए इससे निपटने की तैयारी भी पहले से कर लेनी जरूरी है. भगदड़ मचने पर किन बातों का ध्‍यान रखना जरूरी होता है, इसकी जानकारी पहले से ही कर लें.

अमेरिका के क्राउड कंट्रोल एक्‍सपर्ट Paul Wertheimer ने ऐसी स्थितियों में जान बचाने के कुछ टिप्‍स दिए हैं जो सभी को याद रखने जरूरी हैं.
- अपनी ताकत बचाकर रखें. बेवजह भीड़ के खिलाफ धक्‍का न लगाएं. किसी को धकेलने में ताकत न खर्च करें.
- चीखने-चिल्‍लाने या शोर मचाने में भी अपनी ताकत खर्च न करें.
- हमेशा अपने पैरों पर बने रहें. किनारे जाने की कोशिश में जमीन पर गिरने से बचें.
- किसी बॉक्‍सर की तरह अपने हाथों को सीने के पास रखें. इससे आपका दम भी नहीं घुटेगा और मूवमेंट करने में आसानी होगी.
- पैरों को सटाकर खड़े होने के बजाय फैलाकर रखें ताकि धक्‍का लगने पर संतुलन बनाए रख सकें.
- धैर्य बनाए रखें और गहरी सांसें लेकर खुद को शांत रखें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement