CISCE : सेंटर पर प्रश्नपत्र का पैकेट खोने से 12वीं की साइकोलॉजी विषय पोस्टपोन

प्रश्न पत्र लीक की खबरों के बीच, 26 फरवरी को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने अप्रत्याशित परिस्थितियों का हवाला देते हुए रसायन विज्ञान के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी थी. हालांकि, बोर्ड ने पेपर लीक की पुष्टि नहीं की है.

Advertisement
सीआईएससीई, प्रतीकात्मक परीक्षा सीआईएससीई, प्रतीकात्मक परीक्षा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

12वीं कक्षा की मनोविज्ञान परीक्षा से एक दिन पहले काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने मंगलवार को एक परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र के पैकेट खो जाने का हवाला देते हुए इसे स्थगित करने की घोषणा की.यह परीक्षा अब 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी. 

बोर्ड की उपसचिव संगीता भाटिया ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि एक परीक्षा केंद्र ने 12वीं कक्षा के मनोविज्ञान प्रश्नपत्र के खो जाने की सूचना दी है. परीक्षा स्थगित कर दी गई है. केंद्रों को जल्द से जल्द प्रश्नपत्र संयोजक को सौंप देना चाहिए. प्रश्न पत्र लीक की खबरों के बीच, 26 फरवरी को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने अप्रत्याशित परिस्थितियों का हवाला देते हुए रसायन विज्ञान के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी थी. हालांकि, बोर्ड ने पेपर लीक की पुष्टि नहीं की है.

Advertisement

12 फरवरी से शुरू हुई थीं परीक्षाएं
आपको बता दें कि सीआईएससीई की ओर से ISC की परीक्षाएं 12 फरवरी 2024 से शुरू हुई थीं. 12वीं कक्षा का अंतिम पेपर 3 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जाएगा.इसी टाइम टेबल के अनुसार 26 फरवरी को रसायन विज्ञान (थ्योरी) विषय का पेपर भी स्थगित किया गया था जो कि 21 मार्च 2024 को कराये जाने का फैसला लिया गया था. 

बता दें कि CISCE बोर्ड की ओर से परीक्षाएं संपन्न होने के बाद कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा. मूल्यांकन के लगभग 2 माह के बाद बोर्ड की ओर से छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.एग्जाम से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement