ICSE-ISC Result 2025: आज आएंगे ICSE और ISC बोर्ड रिजल्ट, जानिए कब और कहां देखें!

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) आज यानी 30 अप्रैल 2025 को कक्षा 10 (ICSE) और कक्षा 12 (ISC) के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रही है. लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम है.काउंसिल के मुताबिक, रिजल्ट आज सुबह 11 बजे आधिकारिक रूप से जारी किए जाएंगे.

Advertisement
 कहां और कैसे देखें रिजल्ट? कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) आज यानी 30 अप्रैल 2025 को कक्षा 10 (ICSE) और कक्षा 12 (ISC) के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रही है. लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम है.काउंसिल के मुताबिक, रिजल्ट आज सुबह 11 बजे आधिकारिक रूप से जारी किए जाएंगे. परिणाम CISCE के मुख्यालय से संयुक्त रूप से घोषित किए जाएंगे और छात्र इसे ऑनलाइन भी देख सकेंगे.

Advertisement

कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं अपना परिणाम CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकेंगे. लॉगिन के लिए छात्रों को अपना UID (यूजर आईडी) और इंडेक्स नंबर भरना होगा.ISC (कक्षा 12) की परीक्षा  13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक हुई थी. वहीं कक्षा 10 की परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक हुई थी.

पिछले वर्षों की ट्रेंड रिपोर्ट

2024 में ICSE कक्षा 10 का परिणाम 6 मई को जारी हुआ था, जिसमें 99.47% छात्र पास हुए थे. कुल 2,695 स्कूलों ने भाग लिया था, जिनमें से 2,223 स्कूलों ने 100% पास प्रतिशत हासिल किया था.ISC कक्षा 12 में 2024 में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.65% और लड़कों का 99.31% था. कुल मिलाकर पास रेट 99.47% रहा.2023 में, ICSE और ISC दोनों परीक्षाओं का परिणाम मई में आया था और पास रेट क्रमशः 98.94% रहा था.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन:
CISCE से संबद्ध कई अंतरराष्ट्रीय स्कूलों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. 2024 में, इंडोनेशिया, सिंगापुर और दुबई (UAE) के स्कूलों ने कक्षा 10 में 100% पास प्रतिशत दर्ज किया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement