ICSE Board 10th Exam 2023 Guidelines: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड आज, 27 फरवरी से ICSE या कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 शुरू करने जा रहा है. पहले दिन ICSE के छात्र अंग्रेजी भाषा के पेपर के लिए उपस्थित होंगे. परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी और पेपर की अवधि 2 घंटे की होगी. सुबह 10:45 बजे से प्रश्नपत्र बांटे जाएंगे और छात्रों को इसे पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा. बोर्ड परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर विजिट कर सैंपल पेपर, टाइम टेबल आदि चेक कर सकते हैं.
बोर्ड ने छात्रों के लिए एग्जाम डे गाइडलाइंस भी जारी की हैं. उम्मीदवार परीक्षा से पहले ही गाइडलाइंस जरूर चेक कर लें-
- परीक्षा शुरू होने से 5 मिनट पहले एग्जाम सेंटर में बैठ जाएं. यदि कोई अभ्यर्थी देर से आता है तो उसे इसका संतोषजनक स्पष्टीकरण देना होगा. असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर आधे घंटे से अधिक लेट होने वाले किसी भी अभ्यर्थी को पेपर नहीं दिया जाएगा.
- प्रश्नों की संख्या और च्वॉइस आदि के बारे में पेपर पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें. केवल उतने ही प्रश्नों के उत्तर दें जितने प्रश्न पत्र में निर्देश दिए गए हैं.
- आंसर शीट के सबसे ऊपर दिए गए स्थान पर अपना हस्ताक्षर करें. आंसर शीट पर अपना यूआईडी (विशिष्ट पहचान संख्या), अनुक्रमणिका संख्या और विषय स्पष्ट रूप से लिखें.
- आंसर शीट पर सभी प्रविष्टियां काले/नीले बॉलपॉइंट पेन या फाउंटेन पेन से की जानी हैं.
- आंसर शीट की प्रत्येक शीट के दोनों किनारों पर लिखें. दाएं और बाएं दोनों किनारों पर एक हाशिया छोड़ दें.
- प्रत्येक उत्तर के प्रारंभ में बाईं ओर के मार्जिन में प्रश्न संख्या स्पष्ट रूप से लिखें. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के बाद एक पंक्ति छोड़ें.
- एग्जाम सेंटर पर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल आदि के उपयोग की अनुमति नहीं है.
aajtak.in