टीचर की विदाई पर गले लगकर फूट-फूटकर रोए स्टूडेंट्स, वायरल हुआ Video

स्कूल टीचर और स्टूडेंट्स का वायरल वीडियो उन्नाव के तारगांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट का है, जहां सहायक शिक्षक शुभम चौधरी की विदाई पर स्टूडेंट्स उनके गले लगकर फूट-फूटकर रो रहे हैं. शुभम को इस स्कूल में तीन साल हो गए हैं.

Advertisement
उन्नाव स्कूल टीचर की विदाई का वीडियो वायरल उन्नाव स्कूल टीचर की विदाई का वीडियो वायरल

विशाल सिंह चौहान

  • उन्नाव,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल टीचर की विदाई समारोह का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्कूली छात्र-छात्राएं अपने टीचर के स्कूल छोड़कर जाने पर फूट-फूटकर रो रहे हैं. इस बीच टीचक की आंखों में भी आंसू हैं, लेकिन वे बच्चों को गले से लगाकर चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं. इस मौके पर मौजूद कई लोगों की आंखें भी नम हैं. 

Advertisement

दरअसल, स्कूल टीचर और स्टूडेंट्स का ये वीडियो उन्नाव के तारगांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट का है, जहां सहायक शिक्षक शुभम चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उनका चयन लोअर पीसीएस में आपूर्ति निरीक्षक पद पर हो गया है. उन्हें बिछिया ब्लॉक के तारगांव स्थित कंपोजिट विद्यालय से साथी शिक्षकों, स्कूल के बच्चों व गांव वालो ने एक भव्य विदाई कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी. शुभम पिछले तीन साल से इस स्कूल में बतौर सहायक शिक्षक पद पर थे.

पिछले साल 9 दिसंबर को यूपी पीसीएस रिजल्ट जारी हुआ था जिसमें शुभम का चयन हुआ था, लेकिन ज्वॉइनिंग लेटर अब मिला है. शुभम ने बताया कि इस स्कूल में मेरी पोस्टिंग 2020 में हुई थी लगभग 3 साल पूरे हो चुके हैं, मैंने पूरे तन मन लगाकर अपने बच्चों को प्यार दुलार से पढ़ाया है,  साथ में घर पर पीसीएस एग्जाम की तैयारी भी करता रहा. इस बीच पहले प्रीलिम्स और फिर मेन्स क्लियर हुआ और मेरा चयन सहायक पूर्ति अधिकारी के पद पर हो गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अमेठी में मेरी पोस्टिंग हुई है तो यहां से रिलीविंग लेकर अमेठी जा रहा हूं. इसी वजह से मेरी प्रिंसिपल मैम ने विदाई सम्मान समारोह रखा है. समारोह में सभी भावुक हो गए. बच्चों को रोता देख मैं भी अपने आंसू नहीं रोक पाया. वहीं छात्रा साक्षी ने बताया कि बहुत बुरा लग रहा है सर जी कि याद करेंगे. सर जी बहुत अच्छे से पढ़ाते थे. बता दें कि शुभक के पिता चक्रेश चौधरी कुवैत में नौकरी करते हैं, जबकि मां राजवती गृहणी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement