CTET 2024: बंद होने वाली सीटेट की अहम प्रक्रिया, रह गए तो नहीं दे पाएंगे एग्जाम

CBSE CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 14-15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. हर साल लगभग 20 लाख से अधिक उम्मीदवार इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. जुलाई सत्र 2024 की परीक्षा के लिए करीब 25 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और साढ़े तीन लाख क्वालीफाई हुए थे.

Advertisement
CTET Exam 2024 CTET Exam 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

CBSE CTET 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की एप्लीकेशन विंडो बंद हो चुकी है. लेकिन अभी सीटेट की एक प्रक्रिया अभी भी चल रही है, जो जल्द बंद होने वाली है. अगर आवेदक 25 अक्टूबर 2025 तक चल रही प्रक्रिया का लाभ नहीं उठा पाए तो वे परीक्षा देने से भी चूक सकते हैं.

दरअसल, सीटेट दिसंबर परीक्षा 14 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ़्ट में- पेपर 1: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा. परीक्षा 136 शहरों में आयोजित की जाएगी. अगर किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है, तो परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 16 अक्टूबर तक चली.

Advertisement

अब सीबीएसई ने उन उम्मीदवारों को एक मौका दिया है, जिन्होंने सीटेट परीक्षा में बैठने के लिए फॉर्म भरा था. अगर उम्मीदवार के भरे हुए फॉर्म में कोई गलती है तो उसे 25 अक्टूबर तक सुधारा जा सकता है. अगर बाद में फॉर्म में गलती पाई गई तो उस उम्मीदवार को परीक्षा देने से भी रोका जा सकता है. करेक्शन विंडो 21 से 25 अक्टूबर तक ओपन रहेगी.

CTET फॉर्म में गलती हुई तो क्या-क्या हो सकता है?

अगर आपने सीटेट आवेदन फॉर्म में कोई गलती की है और संशोधन का समय बीत चुका है, तो इसका आपके परीक्षा में बैठने पर निम्नलिखित प्रभाव पड़ सकता है:

अयोग्य घोषित किया जा सकता है: कई बार परीक्षा आयोजक ऐसे आवेदन फॉर्म को अमान्य घोषित कर देते हैं जिनमें कोई गलती है और जिनका संशोधन नहीं किया गया है.

Advertisement

परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल सकती है: कुछ मामलों में, परीक्षा आयोजक आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति दे सकते हैं, लेकिन भविष्य में किसी भी तरह की समस्या के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.

परिणाम रोका जा सकता है: यदि आपकी गलती के कारण आपके परिणाम पर कोई प्रभाव पड़ता है, तो आपके परिणाम को रोक दिया जा सकता है.

सीटेट परीक्षा फॉर्म में क्या-क्या एडिट कर सकते हैं?
करेक्शन प्रक्रिया के दौरान, आवेदक नाम, पिता व माता का नाम, कैटेगरी, कैटेगरी, पता, रोजगार की स्थिति, मोबाइल नंबर, एजुकेशन, परीक्षा केंद्र और भाषा में करेक्शन कर सकते हैं.

कैसे करें करेक्शन?

सबसे पहले सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं और होमपेज पर दिए गए Correction Window: CTET Dec-2024 के लिंक क्लिक करें. अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर लाॅग-इन करें. अब फाॅर्म में करेक्शन करें. करेक्शन केवल एक बार ही होगी और फीस रिफंड नहीं की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement