CBSE Class 12 Maths Exam 2021-22: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 6 दिसंबर, 2021 को गणित विषय का एग्जाम आयोजित किया. यह एग्जाम सुबह 11:30 से 1 बजे तक आयोजित किया गया. छात्रों का पेपर को लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया रही. जहां साइंस के छात्र इस पेपर को अच्छे से कर पाये वहीं कॉमर्स के छात्रों को इस एग्जाम में कठिनाई हुई यह कहना है राजीव कुमार झा, एचओडी, मैथमैटिक्स (एल्कॉन इंटरनेशनल एजुकेशन स्कूल).
उनके अनुसार, 12वीं कक्षा का मैथ का पेपर लंबा था पर जिन छात्रों ने सैंपल पेपर से तैयारी की उनके लिए पेपर आसान था. क्वेश्चन पेपर सैंपल पेपर के अनुसार ही तैयार किया गया था. कई टॉपिक्स से ट्रिक क्वेश्चन पूछे गये थे. कैलकुलस से भी ट्रिकी क्वेश्चन पूछे गये.
राजीव कुमार के अनुसार जिन छात्रों ने अच्छे से तैयारी की है, उनके लिए पेपर आसान था. सीबीएसई 12वीं मैथ के पेपर तीन सेक्शन में था जिसमें कुल 50 प्रश्न थे जिनमें से 40 सवालों का जवाब देना था.
राजीव के अनुसार पेपर के लेवल को देखते हुए औसत छात्र इस परीक्षा में 20 से 25 नंबर स्कोर कर सकते हैं. वहीं इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी करने वाले छात्र पूरे 40 नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं.
aajtak.in