Board Exams Cancellation: टल जाएंगे CBSE बोर्ड एग्जाम? परीक्षाएं कैंसिल करने की मांग जारी

CBSE बोर्ड के स्टूडेंट्स में एग्जाम टलने या रद्द होने को लेकर असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है. CBSE बोर्ड परीक्षाओं के लिए अभी एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किए गए हैं. स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर #cancelboardexams2021 के साथ शिक्षा मंत्रालय से बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
CBSE Board Exams 2021 Latest Updates, #cancelboardexams2021 (फाइल फोटो) CBSE Board Exams 2021 Latest Updates, #cancelboardexams2021 (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • 4 मई से शुरू होने हैं सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम
  • कोरोना काल में ऑफलाइन परीक्षा रद्द की मांग

CBSE Board Exam 2021: कोरोना काल में ऑफलाइन आयोजित होने जा रही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exams) को कैंसिल करने की मांग लगातार जारी है. स्टूडेंट्स, अभिभावकों और टीचर्स से लेकर सेलेब्रिटीज तक सभी CBSE से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टालने या रद्द करने की मांग कर रहे हैं. परीक्षाओं को लेकर CBSE बोर्ड के स्टूडेंट्स में असंमजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं, एग्जाम के लिए अभी एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किए गए हैं.

Advertisement

केजरीवाल बोले- कैंसिल किए जाएं CBSE एग्जाम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मौजूदा हालात को देखते हुए CBSE के पेपर्स रद्द किए जाने चाहिए. 

वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षाएं कराने की तैयारी पूरी करने में लगा है. CBSE के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने बताया कि हम परीक्षा की तैयारी के अंतिम चरण में हैं. छात्रों की सेहत के प्रति गंभीरता जताते हुए उन्होंने कहा, 'हम छात्रों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.' बोर्ड की तैयारी के बारे में डॉ भारद्वाज ने कहा कि एग्जाम सेंटर्स पर भीड़ कम होगी क्योंकि परीक्षा केंद्रों में छात्रों की संख्या काफी कम होगी. 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर #cancelboardexams2021 के साथ शिक्षा मंत्रालय से बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि तय योजना के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होनी हैं. CBSE डेटशीट के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से 7 जून के बीच होंगी जबकि 12वीं कक्षा की एग्जान 4 मई से 15 जून के बीच आयोजित किए जाएंगे. 

Advertisement

सोनू सूद-राहुल और प्रियंका गांधी ने किया छात्रों का समर्थन
अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood), कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी छात्रों के सपोर्ट में उतर चुके हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए 2021 में ऑफलाइन आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को कैंसिल करने की मांग की है. राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 4 मई से CBSE बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए. वहीं, प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिखकर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams) कैंसिल करने की मांग की है. प्रियंका गांधी ने कहा कि CBSE Board 2021 परीक्षाओं को या तो रद्द/रीशेड्यूल किया जाए या फिर इस प्रकार आयोजित किया जाए जिससे छात्रों को एग्‍जाम सेंटर्स पर पहुंचकर पेपर ना देने हों.

यूपी-महाराष्ट्र में टली बोर्ड परीक्षाएं
कोरोना के बढ़ते ममालों को देखते हुए उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र ने बोर्ड परीक्षाएं टाल दी हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 24 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. वहीं, महाराष्ट्र में भी बोर्ड परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ा दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement