CBSE Board 12th result: सीबीएसई 12वीं में 14 लाख 96 हजार 306 बच्चे हुए पास, यहां देखें रिजल्ट

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है. यहां परीक्षा परिणाम की पूरी डिटेल दी गई है. ओवरऑल कितने बच्चे शामिल हुए थे और कितने पास हुए. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
यहां देखें सीबीएसई 12वीं का परिणाम यहां देखें सीबीएसई 12वीं का परिणाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

CBSE Result 2025: सीबीएसई 12वीं का परिणाम जारी हो गया है. देशभर से कुल 14 लाख 96 हजार 306 बच्चे परीक्षा में पास हुए हैं. इस साल 12वीं की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी अपना रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक और एप्स पर चेक कर सकते हैं. इसकी पूरी प्रक्रिया बताई गई है. 

12वीं की परीक्षा इस साल 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चली थी. इसमें 16 लाख 92 हजार 794 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से कुल 14 लाख 96 हजार 306 बच्चे परीक्षा में पास हुए हैं. 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

Advertisement

इसके अलावा यहां दिए गए लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं रिजल्ट
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.gov.in
examinationservices.nic.in
cnr.nic.in

डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें कक्षा 12वीं के परिणाम
स्टेप-1: 'डिजिलॉकर' ऐप डाउनलोड करें
स्टेप-2: digiLocker.gov.in पर जाएं.
स्टेप-3: अपना रोल नंबर, कक्षा, स्कूल कोड और 6 अंकों का पिन (जैसा कि स्कूल द्वारा प्रदान किया गया हो) दर्ज करें.
स्टेप-4: सत्यापन के लिए अपने पंजीकृत नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें.
स्टेप-5: आपको स्क्रीन पर अपनी मार्कशीट दिख जाएगी.

Umang ऐप के माध्यम से कक्षा 12वीं के परिणाम देखने का तरीका
स्टेप-1: 'उमंग' ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप-2: ऐप खोलें और शिक्षा अनुभाग पर जाएं और 'सीबीएसई' चुनें.
स्टेप-3: अपना परिणाम डाउनलोड करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement