CBSE 12th Result date: ऑनलाइन दर्ज होंगे 12वीं के प्रैक्टिकल-इंटरनल असेसमेंट के नंबर, लास्ट डेट बढ़ी

जिन स्कूलों का प्रैक्ट‍िकल/इंटरनल असेसमेंट अभी तक लंबित है उनको केवल ऑनलाइन मोड में संचालित करने की अनुमति है. जानिए पूरी डिटेल...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो  प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए व्यावहारिक / आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि 28 जून तक बढ़ा दी है. बोर्ड ने कहा है कि जिन स्कूलों का व्यावहारिक/आंतरिक मूल्यांकन अभी लंबित है उनको केवल ऑनलाइन मोड में इसे संचालित करने की अनुमति है. 

ऑनलाइन असेसमेंट में सब्जेक्ट लिस्ट के अलावा थ्योरी, प्रैक्ट‍िकल, प्रोजेक्ट या इंटरनल असेसमेंट के आधार पर  ब्रेकअप ऑफ मार्क्स दिए होंगे. सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर आप ये भी पता कर सकते हैं कि आपके सब्जेक्ट के लिए बाहरी एग्जामिनर है या नहीं. इसके अलावा गाइडलाइन भी दी गई है. 

Advertisement

जिन विषयों में बाहरी एग्जामिनर अपॉइंट नहीं किया गया है, वहां स्कूल के संबंधित विषय के  श‍िक्षक इंटरनल असेसमेंट करेंगे, इसके लिए ऑनलाइन मोड के लिए बोर्ड की ओर से जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. 

यहां देखें बोर्ड का पूरा सर्कुलर 

बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर
बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर (अगला पृष्ठ)

इससे पहले सीबीएसई ने 13 सदस्यीय कमेटी बनाई थी जो रिजल्ट का फॉर्मूला तैयार करेगी. इस समिति को 10 दिनों में रिपोर्ट पेश करनी है. इससे पहले सीबीएसई बोर्ड के सचिव ने कहा था कि दो हफ्ते के भीतर बारहवीं कक्षा के रिजल्ट के मूल्यांकन मानदंड को घोषित कर दिया जाएगा.  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते सोमवार को बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल करने की घोषणा की थी. इस दौरान हुई बैठक में उन्होंने सीबीएसई के अफसरों से कहा था कि 12वीं कक्षा के छात्रों के रिजल्ट को वेल डिफाइंड मानदंडों के अनुसार समयबद्ध तरीके से तैयार किया जाए.

Advertisement

साथ ही सीबीएसई बोर्ड से यह सहूलियत देने के लिए भी कहा गया है कि यदि कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होता है तो उसे ऑफलाइन एग्जाम का दूसरा मौका दिया जाए. लेकिन ऐसा सिर्फ उन्हीं हालातों पर होगा जब कोरोना को लेकर स्थ‍ित‍ियां सामान्य होंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement