Term 1 SST Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें सोशल साइंस परीक्षा की 'आंसर की', एग्जाम में करीब 16 लाख स्टूडेंट हुए शामिल

CBSE 10th Term 1 SST Answer Key: परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर विजिट करके सोशल साइंस के पेपर की आंसर-की चेक कर सकते हैं. छात्र 'आंसर की' की मदद से अपने उत्तरों की जांच करने में कर सकते हैं.

Advertisement
CBSE 10th Term 1 SST Answer Key: CBSE 10th Term 1 SST Answer Key:

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • टर्म-1 एग्जाम का पहला पेपर सोशल साइंस का था
  • बोर्ड ने अब इसकी 'आंसर की' की जारी कर दी हैं

CBSE 10th Term 1 SST Answer Key: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) कक्षा 10वीं  के टर्म-1 एग्जाम आज यानी 30 नवंबर से शुरू हो चुके हैं. टर्म-1 एग्जाम का पहला पेपर सोशल साइंस का था. यह परीक्षा सुबह 11:30 से 1 बजे के बीच आयोजित की गई थी. बोर्ड ने अब इसकी 'आंसर की' की जारी कर दी हैं. 

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर विजिट करके सोशल साइंस के पेपर की आंसर-की चेक कर सकते हैं. छात्र 'आंसर की' की मदद से  अपने उत्तरों की जांच करने में कर सकते हैं. 10वीं  के टर्म-1 एग्जाम में करीब 16 लाख स्टूडेंट शामिल हुए हैं. परीक्षा केंद्रों में नियमों के अनुसार एक हाल में सिर्फ 12 स्टूडेंट्स को बिठाने की व्यवस्था की गई थी.

Advertisement

CBSE Class 10 Answer Key : ऐसे देख सकते हैं  'आंसर की'

  • सबसे पहले सीबीएसई आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर 'question paper' टैब पर क्लिक करें. 
  • सीबीएसई कक्षा 10 सोशल साइंस  प्रश्न पत्र और आंसर की सर्च करें. 
  • अब सोशल साइंस टर्म 1 परीक्षा का पीडीएफ़ डाउनलोड कर लें. 
  • भविष्य के लिए प्रिंटआउट कर लें.

बता दें 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड की टर्म परीक्षा परीक्षा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन बेस्ड हो रही है. पहली बार है जब बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स OMR शीट का इस्तेमाल कर रहे हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement