BPSC TRE 3.O Cancelled: बिहार श‍िक्षक भर्ती परीक्षा कैंसिल, EOU ने किया था पेपर लीक का भंडाफोड़

BPSC TRE 3 Cancelled: आर्थ‍िक अपराध इकाई पटना द्वारा प्रतिवेद‍ित क‍िया गया है कि उक्त परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ही संगठ‍ित गिरोह के पास पहुंच गए थे. आयोग ने EOU से प्राप्त सबूत और तथ्यों के बाद दोनों शिफ्ट की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है.

Advertisement
BPSC BPSC

रोहित कुमार सिंह

  • पटना ,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

BPSC TRE 3.O Exam Cancel: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की बड़ी खबर सामने आई है. पेपर लीक के चलते शिक्षक भर्ती की तीसरे चरण की परीक्षा रद्द कर दी गई है. आयोग की ओर से यह श‍िक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण (TRE 3.O) की परीक्षा 15 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी. आर्थ‍िक अपराध इकाई पटना द्वारा प्रतिवेद‍ित क‍िया गया है कि उक्त परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ही संगठ‍ित गिरोह के पास पहुंच गए थे. आयोग ने EOU से प्राप्त सबूत और तथ्यों के बाद दोनों शिफ्ट की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है.

Advertisement

EOU ने आयोग को पेपर लीक के सबूत देने से किया इनकार

इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा 16 मार्च को दर्ज करके जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसे देखते हुए परीक्षा सम्बन्धी कोई भी निर्णय लेने के लिए आयोग द्वारा आर्थिक अपराध इकाई से पत्र के माध्यम से मानक साक्ष्य की मांग की गई. साथ ही, प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी के माध्यम से प्राथमिकी में उल्लिखित कुछ बिन्दुओं पर फिर से सवाल किए गए, जिसके बाद EOU द्वारा पत्राचार के माध्यम से सूचना दी गई कि "जांच के दौरान किसी भी प्रकार की सूचना एवं मुहरबंद Electronic Devices किसी कार्यालय / इकाई के साथ नियमानुसार साझा नहीं किया जा सकता है."

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा अब कब होगी?

EOU द्वारा दर्ज किए गए प्राथमिकी में परीक्षा पहले ही प्रश्न-पत्र लीक होने का उल्लेख किया गया है. ऐसी स्थिति में विचार विमर्श के बाद अभ्यर्थियों के व्यापक हित को देखते हुए कदाचार मुक्त एवं पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं को आयोजित करने की आयोग की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 15.03.2024 को आयोजित विज्ञापन संख्या- 22 / 2024 के तहत विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-3.0) के दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द किया जाता है. TRE 3.0 की परीक्षाओं को दोबारा आयोजित करने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

Advertisement

यहां देखें आयोग द्वारा जारी नोटिस

इससे पहले, BPSC ने अपने बयान में कहा था कि 16 मार्च को आर्थ‍िक एवं साइबर अपराध प्रभाग द्वारा प्रत‍िवेदन उपलब्ध कराया गया. इसकी समीक्षा में ये बात सामने आई है कि 15 मार्च को आयोजित परीक्षा शुरू होने के पहले पेपर लीक के संबंध में मानक साक्ष्य इस प्रत‍िवेदन में उपलब्ध नहीं हैं. 

कथ‍ित पेपर लीक के संबंध में EOU की गठ‍ित टीम ने 15 मार्च को सुबह पांच बजे ही हजारीबाग स्थ‍ित कई स्थानों पर छापेमारी की. यहां गिरोह के सदस्य होटल में प्रोजेक्टर लगाकर करीब 270 परीक्षार्थियों को उत्तर रटवा रहे थे. यहां टीम को मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर और पेन ड्राइव आद‍ि बरामद हुए. आयोग को प्रश्नपत्र लीक की सूचना 15 मार्च की दोपहर ढाई बजे मिली. इससे पहले 12 बजे ही प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी थी और ढाई बजे दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी थी. इसलिए आयोग ने पेपर लीक को लेकर आर्थ‍िक अपराध इकाई से ठोस साक्ष्य की मांग की थी. हालांकि EOU ने आयोग को जांच नियमों का हवाला देकर सबूत शेयर करने से मना कर दिया था. इसके बाद आयोग ने दोनों शिफ्ट की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है.

दो दिन पहले मिली थी पेपर लीक की लीड
बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण TRE-3 के तहत 15 मार्च 2024 को परीक्षा का अयोजन किया गया था. इस परीक्षा के बारे में 13 मार्च को बिहार की आर्थिक अपराध इकाई को जानकारी मिली थी कि एक गिरोह कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र एवं उत्तर मुहैया कराने के बदले में दस-दस लाख रुपये ले रहा है. मामले की जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई ने एक विशेष टीम बनाई. इस टीम ने 14 मार्च को छापामारी के दौरान में पेपर लीक करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पटना के करबिगहिया इलाके से शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के साथ पकड़ा. इसके पास से बहुत सारे डॉक्यूमेंट जब्त किये गये. 

Advertisement

स्कॉर्पियो में भरकर झारखंड पहुंचे थे सैकड़ों अभ्यर्थी
गिरफ्तार किये गये अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए आर्थिक अपराध इकाई लाया गया. पूछताछ से जानकारी मिली की गिरोह ने सैंकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों को कई स्कॉर्पियो गाड़ी एवं बस से लीक प्रश्न पत्र का उत्तर याद करवाने झारखंड ले जाया गया है.

प्रोजेक्टर लगाकर रटवाये जा रहे थे उत्तर
सूचना मिलते ही विशेष 15 मार्च की सुबह झारखंड पुलिस की मदद से हजारीबाग के कुर्रा, पदमा और बरही स्थित होटल कोहिनूर होटल और एक मैरेज हॉल में छापामारी की. यहां पेपर लीक गिरोह ने सैंकड़ों अभ्यर्थियों को रखा हुआ था. होटल में प्रोजेक्टर लगाकर दो दिन से उत्तर रटवाये जा रहे थे.

14 मार्च को ही मिगल गया था पेपर
लगभग 270 अभ्यर्थियों और गिरोह के सदस्यों से परीक्षा के संबंध में पूछताछ की गई. गिरोह के सदस्यों से पूछताछ के दौरान में बताया की पेपर पेन ड्राईव में 14 मार्च को ही मिल गया था. छापेमारी के दौरान गिरोह के पास से मिले प्रश्न पत्र और बीपीएससी के प्रश्न पत्र का मिलान किया गया जो सही पाया गया. इसके साथ ही आर्थिक अपराध इकाई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक को हो चुका था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement