कोरोना काल में स्कूल बंद, झुग्ग‍ियों के बच्चों को ऐसे पढ़ा रहे BMC के टीचर

कोरोना के हालातों के चलते सितंबर 2020 से 9वीं और 10वीं कक्षा के 50% छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में भाग नहीं ले रहे थे. टीचर्स ने यह सुनिश्चित करने के लिए इसकी खुद जिम्मेदारी ली ताकि उनके स्कूल में नामांकित छात्र कक्षाओं में भाग लें. 

Advertisement
बच्चों की कुछ ऐसे क्लास ले रहे शिक्षक (aajtak.in) बच्चों की कुछ ऐसे क्लास ले रहे शिक्षक (aajtak.in)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई ,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • 'ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन खरीदे हैं, लेकिन इंटरनेट कनेक्शन और पर्याप्त डेटा नहीं'
  • कोरोना प्रोटोकॉल के साथ श‍िक्षक ले रहे पार्क या खुली जगह पर क्लास

ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान मुंबई में झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के सामने इंटरनेट, स्मार्टफोन, परिवेशी शोर वाले भीड़भाड़ वाले कमरे जैसी कई चुनौतियां हैं. कुछ बच्चों के माता-पिता दोनों काम करते हैं और वे शाम को लौटते हैं. उनके आने के बाद ही वो स्मार्टफोन से पढ़ाई शुरू कर पाते हैं. कई माता-पिता ने बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन खरीदे हैं, लेकिन इंटरनेट कनेक्शन और पर्याप्त डेटा चिंता का विषय बना हुआ है. 

Advertisement

ऐसे हालातों में घाटकोपर के एसजी बर्वे नगर नगरपालिका माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल अंबर सिंह ने सितंबर 2020 में  इन बच्चों की समस्याओं को समझा और महसूस किया. उनका मानना था कि अगर ऐसे बच्चे शिक्षा से चूक जाते हैं, तो एक पूरी पीढ़ी गरीबी में रहेगी. उन्होंने aajtak.in से बातचीत में कहा कि सितंबर 2020 में 9वीं और 10वीं कक्षा के 50% छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में भाग नहीं ले रहे थे. उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए इसकी खुद जिम्मेदारी ली ताकि उनके स्कूल में नामांकित छात्र कक्षाओं में भाग लें. 

उन्होंने इन छात्रों को ऑफ़लाइन कक्षाओं का विकल्प प्रदान किया, जिन्हें ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने कहा कि हमें कुछ छात्रों के बारे में जानकारी मिली थी जो ऑनलाइन कक्षाओं में भाग नहीं ले रहे हैं. हम उनकी समस्याओं का पता लगाने के लिए उनके घर जा रहे हैं. 

Advertisement

जब शिक्षकों की टीम नौवीं कक्षा के छात्र सुमित के घर पहुंची तो उन्हें बताया गया कि क्षेत्र में इंटरनेट नेटवर्क की कमी के कारण वह ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल नहीं हो सकता है. उनके पिता उमेश, एक कंस्ट्रक्शन लेबर हैं. शिक्षकों ने उसके माता-पिता को सलाह दी कि वह सुमित को पढ़ने में मदद करने के लिए पास के एक खेल के मैदान में ऑफ़लाइन कक्षाओं में भेजें. सुमित के पिता उमेश ने कहा कि हम अनिश्चित काम के साथ पहाड़ियों पर रहते हैं, उसे इंटरनेट उपलब्ध कराना मुश्किल है. 

झुग्गी के बच्चों की क्लास लेते श‍िक्षक (aajtak.in)

10वीं कक्षा की छात्रा स्नेहा अदव ने कहा कि उसकी मां अपना स्मार्टफोन घर पर रखती है और एक बेसिक फोन लेकर काम पर चली जाती है ताकि स्नेहा ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले सके. स्नेहा ने कहा कि कभी-कभी इंटरनेट नेटवर्क के साथ समस्याएं होती हैं क्योंकि हम ऊंचाई पर रहते हैं लेकिन मेरी मां ने मेरे लिए एक डेटा पैक खरीदा है ताकि मैं पढ़ सकूं. 

झुग्गी का दौरा करते प्रिंसिपल (aajtak.in)

छात्रों के घरों में जाने से स्कूल को अधिक छात्र प्राप्त करने में मदद मिली. इस साल स्कूल में 53 और छात्रों ने नौवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया. मार्गदर्शन करने के बाद छात्रों को साप्ताहिक आधार पर पास के स्टेडियम और बगीचे में क्लासेज करने और  साप्ताहिक गृह कार्य जमा करने के लिए कहा जाता है. 

Advertisement

प्रिंसिपल ने कहा कि हमने महसूस किया कि कई छात्र वित्तीय और मानसिक संकट से गुजर रहे हैं. कुछ के घर में बिजली नहीं है और कुछ के माता-पिता अपने मोबाइल फोन काम पर ले जाते हैं. इन छात्रों के लिए हमने कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए पास के खेल के मैदान और बगीचे में ऑफ़लाइन कक्षाएं संचालित करना शुरू कर दिया. यहां छात्रों को साप्ताहिक पाठ दिए जाते हैं और उन्हें हर हफ्ते उन वर्कशीट को जमा करना होता है. यह उन्हें जवाबदेह बनाता है और वे अच्छी तरह से अध्ययन करते हैं. 

कक्षा 9 वीं के शिक्षक अशोक श‍िंदे ने कहा कि झुग्गी-झोपड़ियों के आसपास कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए ऑफ़लाइन कक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिसमें छात्रों को मास्क पहनाया जाता है और सामाजिक दूरियों के मानदंडों का पालन किया जाता है. शिक्षकों का मानना ​​है कि 9वीं कक्षा 10वीं बोर्ड और बाद में जूनियर कॉलेज की नींव है. जिन छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें इन खुले स्थानों में पढ़ाया जाता है. शिक्षकों के लिए भी कोविड के समय में ऑफ़लाइन कक्षाएं लेना एक चुनौती है, लेकिन हम इन बच्चों के भविष्य के लिए जोखिम उठा रहे हैं और बीएमसी प्रशासन से समर्थन प्राप्त कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement