97 हजार कैंडिडेट्स ने छोड़ी बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा? नहीं पता चली वजह

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए पहले दिन हुई परीक्षा में काफी कम कैंडिडेट्स एग्जाम देने पहुंचे हैं. देखना होगा के आने वाली परीक्षाओं में कितने प्रतिशत कैंडिडेट्स एग्जाम देने पहुंचते हैं.

Advertisement
Bihar Police Constable Exam Bihar Police Constable Exam

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पहले दिन की परीक्षा संपन्न हो चुकी है. बुधवार को हुई इस परीक्षा में कैंडिडेट्स की उपस्थिति काफी कम रही है. आंकड़ों के अनुसार, 35 प्रतिशत उम्मीदवारों ने पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए हुई पहले दिन की परीक्षा छोड़ दी है, सिर्फ 65 फीसदी ही बच्चे परीक्षा देने पहुंचे थे. दोबारा हुई इस परीक्षा में आख‍िर क्यों इतने उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ी, अभी इसका पता नहींं चल सका है. बता दें कि कल बुधवार (07 अगस्त) को परीक्षा का पहला दिन था.

Advertisement

बिहार कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 2 लाख 98 हजार कैंडिडेट्स के लिए जारी किया गया था, लेकिन एग्जाम में सिर्फ 2 लाख 788 अभ्यर्थी ही शामिल हुए. बता दें कि एक अक्टूबर 2023 को सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर एग्जाम रद्द हो गया था. इसके बाद केंद्रीय चयन परिषद की ओर से फिर सिपाही भर्ती परीक्षा हो रही है. इसके लिए 38 जिलों में 545 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 

इतने पद भरे जाएंगे

इस भर्ती अभियान में 21 हजार 391 पदों को भरा जाना है. यह परीक्षा 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को भी ली जाएगी. आने वाली परीक्षाओं की टाइमिंग की बात करें तो परीक्षा 12 बजे शुरू होगी जो कि 2 बजे तक चलेगी. लेकिन कैंडिडेट्स को सुबह 9:30 से 10:30 तक परीक्षा केंद्र पहुंचना है. सेंटर पर कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र ले जाना ना भूलें. अगर आप वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट्स नहीं लेकर गए तो एंट्री किसी भी हाल में नहीं दी जाएगी. 

Advertisement

हेल्प के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल

बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. कहा गया है कि प्रश्नपत्र लीक कराकर देने या सेटिंग कराने की बात कही जाती है तो ईओयू को मोबाइल नंबर 8544428404 पर जानकारी दें. यह भी कहा गया है कि परीक्षा के नाम पर ठगी की जा सकती है. ऐसे में फोन आते हैं तो साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी सूचना दें. बता दें कि इस परीक्षा में 17 लाख 81 हजार 720 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

इतने अंकों की होगी लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसके लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक निर्धारित है. लिखित परीक्षा पास करने वालों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा. लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement