बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, कर्मचारी और अधिकारी अब नहीं पहन सकेंगे जींस-टीशर्ट

विभाग ने सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों के जींस और टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने लिखित आदेश जारी किया है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

बिहार शिक्षा विभाग ने अपनी सभी कर्मचारी और अधिकारियों के लिए एक जरूरी आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, सभी को फॉर्मल ड्रेस कोड का पालन करना होगा. विभाग ने सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों के जींस और टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने लिखित आदेश जारी किया है.

यह आदेश सुबोध कुमार चौधरी, निदेशक प्रशासन शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है की शिक्षा विभाग में पदस्थापित कर्मचारी गरिमा के तहत ड्रेस पहनकर नहीं आ रहे जो कार्यालय ने नियमों के अनुसार सही नहीं है.

Advertisement

सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि कार्यालय नियम के तहत ही ड्रेस पहन कर आएं. किसी भी परिस्थिति में जींस टीशर्ट पहनकर नहीं आए. आदेश 28 जून को जारी किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement