Bihar Board Class 12th Topper 2024: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं 2024 की परीक्षा में सिवान के मृत्युंजय कुमार ने 96.2 प्रतिशत लाकर टॉप किया है. उनके कुल 481 अंक आए हैं. आजतक से बातचीत में बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर मृत्युंजय कुमार अपना रिजल्ट देखकर काफी ज्यादा खुश हैं. आज वे अपने परिवार के साथ मिलकर यह खुशियां मना रहे हैं.
मृत्युंजय को नहीं थी टॉपर बनने की उम्मीद
मैं बहुत खुश हूं, मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा 481 अंको के साथ पहली रैंक आ जाएगी. मैंने पढ़ाई बिहार में अपने घर में रहकर की है और कोचिंग भी की थी. छात्र ने कहा की टीचर और माता पिता का काफी सहयोग रहा है. इसी वजह से हम यहां तक आ पाए हैं.
रिजल्ट देखते ही ऐसा था टॉपर मृत्युंजय का रिएक्शन
मैं मोबाइल पर लाइव देख रहा था तो आनंद किशोर सर ने बताया कि बड़रिया जिले के मृत्युंजय कुमार फर्स्ट टॉपर हैं, तो यह सुनकरर बहुत खुशी हुई और मां पास में ही थी तो मां को बताया फिर भईया के बताया, सबको बहुत खुशी हुई. अब सभी दोस्त बधाई दे रहे हैं कि तुमने बहुत बढ़िया कर दिया है. मृत्युंजय कुमार ने कहा कि मैट्रिक में कुछ अंकों से पीछे रह गया था, लेकिन मैं बहुत खुश हूं. मेरा एग्जाम काफी अच्छा गया था, मुझे उम्मीद थी कि रिजल्ट अच्छा ही आएगा. बता दें कि मध्यम परिवार में जन्मे मृत्युंजय के पिता राजेश प्रसाद कुशवाहा बड़हरिया में कॉस्मेटिक की दुकान चलाते है.
टॉपर मृत्युंजय ने बताया अपना टाइमटेबल
मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जब उनके पास वेरिफिकेशन का कॉल आया तो सभी बहुत खुश थे, लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि पूरे बिहार में पहली रैंक आ जाएगी. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उन्होंने उच्च विद्यासय भड़रिया में दाखिला लिया था. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि वे आगे यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं. वहीं, मृत्युंजय ने कहा कि लोग घंटे देखकर अंदाजा लगाते हैं कि कितना पढ़ना है लेकिन मेर मानना है कि घंटो गिनकर कुछ नहीं होता है. टाइमटेबल के हिसाब से पढ़ना है घंटे नहीं गिनने हैं. आपको तय करना है कि आज कौनसे विषय का क्या खत्म करना है. मृत्युंजय कुमार के पिता ने कहा कि ने बताया कि वे 8 से 10 घंटे पढ़ते थे.
बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर्स 2024 लिस्ट
बिहार बोर्ड साइंस टॉपर्स 2024
बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर्स 2024 लिस्ट
Bihar Board 12th Result 2024 on AajTak: ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1: बताए गए लिंक aajtak.in/education पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Bihar Board Class 12 Examination Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: स्टूडेंट्स आगे के लिए ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.
चंदन कुमार