Bihar Board 12th Exam 2025: बोर्ड परीक्षा से एक दिन पहले बदला ड्रेस कोड, जूते से लेकर इन चीजों पर बैन

हाल ही में बिहार बोर्ड ने जो गाइडलाइंस जारी की थी, उसके अनुसार छात्र जूते और मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकता थs लेकिन अब इसी नियम को हटा दिया गया है. नई गाइडलाइन के अनुसार, बच्चों को परीक्षा केंद्र में जूते और मोजे पहनने की इजाजत नहीं है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2025 तक चलने वाली हैं. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र ड्रेस कोड का खास ध्यान रखें. 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए नए ड्रेस कोड के निर्देश जारी किए हैं. संशोधित नियम के अनुसार, बोर्ड ने छात्रों को बिहार कक्षा 12वीं की परीक्षा 2025 में जूते और मोजे पहनने पर रोक लगा दी है.

Advertisement

बीएसईबी ने कहा, "इसके द्वारा यह अधिसूचित किया जाता है कि मौसम में सुधार को देखते हुए 06.02.2025 से 15.02.2025 तक आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में जूते और मोजे पहनना सख्त वर्जित होगा, अन्यथा उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी."

जूते और मोजे पहनने की गाइडलाइन बदली

हाल ही में बिहार बोर्ड ने जो गाइडलाइंस जारी की थीं उसके अनुसार कोई छात्र जूते और मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकता था लेकिन अब इसी नियम को हटा दिया गया है. नई गाइडलाइन के अनुसार, बच्चों को परीक्षा केंद्र में जूते और मोजे पहनने की इजाजत नहीं है.

इन चीजों को ले जाने की मनाही

परीक्षा के लिए आवश्यक नहीं होने वाली वस्तुएं पहनने या लाने से बचें. परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, इयरफोन, मोबाइल, कैलकुलेटर आदि नहीं ले जा सकते. इसके अलावा, स्टडी मैटेरियल और किसी भी प्रकार के संचार उपकरण ले जाना सख्त मनाही है.

Advertisement

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा की टाइमिंग

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएँ 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. छात्रों को परीक्षा कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक देखने और समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी जाती है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement