BSEB Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी होने हैं. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की डेट की घोषणा नहीं की है इसलिए परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का इंतजार जारी है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB अप्रैल के पहले सप्ताह में ही रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी करने से पहले, बोर्ड इसकी जानकारी साझा कर देगा. रिजल्ट जारी होते ही इसे चेक करने का लिंक biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध होगा.
बता दें कि रिजल्ट की डेट की घोषणा आज शुक्रवार 02 अप्रैल तक नहीं की गई है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि रिजल्ट में अभी कुछ और देरी हो सकती है. कॉपियों की चेकिंग के लिए तय शेड्यूल के अनुसार, मार्किंग का काम 31 मार्च तक खत्म हो जाना था. ऐसा माना जा रहा है कि होली की छुट्टियों के चलते मार्किंग प्रोसेस में देरी हुई है.
रिजल्ट तैयार होते ही बोर्ड अधिकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर कर देंगे. लगभग 17 लाख छात्र इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं जिनका रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त AajTak एजुकेशन पर उपलब्ध होगा.
बीते वर्षों में बिहार एजुकेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट रिजल्ट के 10 दिनों के भीतर ही हाईस्कूल का रिजल्ट जारी किया है. इस वर्ष, बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट 26 मार्च, 2021 को घोषित किया गया जिसके आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि 10वीं के रिजल्ट 04 या 05 अप्रैल तक घोषित किए जा सकते हैं.
aajtak.in