BSEB 10th Admit Card 2022: कंपार्टमेंटल एग्‍जाम एडमिट कार्ड आज, यहां कर पाएंगे डाउनलोड

Bihar Board 10th Compartmental Exam Admit Card 2022: बीएसईबी कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंटल/ विशेष परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड किए जा सकते हैं. जो छात्र कंपार्टमेंटल एग्‍जाम में शामिल होने वाले हैं, वे अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट से जरूर डाउनलोड कर लें.

Advertisement
BSEB 10th Exam Admit Card 2022: BSEB 10th Exam Admit Card 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • आज जारी होने हैं एडमिट कार्ड
  • परीक्षा के लिए जरूरी होगा प्रिंट आउट

BSEB Bihar Board 10th Compartmental Exam Admit Card 2022: बिहार स्कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज 22 अप्रैल, 2022 को कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के लिए बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. बीएसईबी कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंटल/ विशेष परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड किए जा सकते हैं. जो छात्र कंपार्टमेंटल एग्‍जाम में शामिल होने वाले हैं, वे अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट से जरूर डाउनलोड कर लें.

Advertisement

एडमिट कार्ड जारी होने की डेट की जानकारी 21 अप्रैल को बोर्ड के ट्वीट के माध्‍यम से दी गई थी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी. उम्‍मीदवारों को अपने ऑनलाइन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा और उसका एक प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. बगैर वैध एडमिट कार्ड के उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे.

Bihar Board 10th Compartmental Exam Admit Card 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे कंपार्टमेंटल परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सब्मिट करें. 
स्‍टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: अपने एडमिट कार्ड की एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट ले लें.

Advertisement

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उसपर अपनी डिटेल्‍स जरूर चेक कर लें. कोई भी समस्‍या होने पर छात्र बोर्ड अधिकारियों से 0612-2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं. कोई भी अन्‍य अपडेट पाने के लिए आजतक एजुकेशन को विजिट करते रहें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement