IIT दिल्‍ली के स्‍टूडेंट्स ने Virtual Formula इंटरनेशनल इवेंट्स में जीते टॉप अवार्ड्स, पहली बार रचा ये कीर्तिमान

इस टीम के वाइस कैप्‍टन सुधांशु रंजन ने बताया कि वर्चुअल इवेंट में उनकी टीम ने वीडियो प्रेजेंटेशन के जरिये अपने डिज़ाइन्‍स प्रेजेंट किए और USA, ऑस्‍ट्रेलिया समेत दुनियाभर की 20 टॉप टीम्‍स के खिलाफ अवार्ड्स जीते. उन्‍होंने अपने टीम के 18 कोर मेंबर्स के योगदान को धन्‍यवाद किया और सभी अंडरग्रेजुएट नॉन कोर मेंबर्स को भी बधाई दी. अपनी जीत के लिए सुधांशु ने प्रोफेसर Jay Dhariwal का भी धन्‍यवाद किया.

Advertisement
Axlr8r IIT Delhi Student Axlr8r IIT Delhi Student

रविराज वर्मा

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

IIT दिल्ली के ऑटोमोबाइल क्लब Axlr8r फॉर्मूला रेसिंग ने हाल ही में दो फॉर्मूला स्टूडेंट वर्चुअल प्रतियोगिताओं- Formula SAE Australasia 2020 और Formula Bharat 2021 में भाग लिया और दोनों में ही अपना दबदबा जमाया. फॉर्मूला स्टूडेंट एक अंतर्राष्ट्रीय इंजीनियरिंग डिजाइन कॉम्पिटिशन है जिसमें दुनियाभर के स्‍टूडेंट्स हिस्‍सा लेते हैं. इवेंट इस वर्ष वर्चुअली आयोजित किया गया था. छात्रों ने पहले आस्ट्रेलिया में कुछ सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की और अलग अलग इवेंट्स में अवार्ड जीते-
- 'कॉस्‍ट इवेंट' में पहला स्‍थान
- 'बिजनेस इवेंट' में दूसरा स्थान
- 'डिजाइन इवेंट' में 106/150 का स्कोर

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कुल मिलाकर, Axlr8r फॉर्मूला रेसिंग टीम ने फॉर्मूला SAE Australasia 2020 में 4वां स्थान हासिल किया. IIT दिल्ली की यह टीम, एक साथ दो इंटरनेशन पोडियम हासिल करने वाली पहली और एकमात्र भारतीय इलेक्ट्रिक टीम भी है. इसके साथ ही Formula Bharat 2021 इवेंट में टीम ने नेशनल लेवल की टीमों के खिलाफ कई अवार्ड जीते-
- 'बिजनेस इवेंट' में पहला स्थान
- ओवरऑल में दूसरा स्‍थान
- 'इंजीनियरिंग डिजाइन इवेंट' में तीसरा स्‍थान
- बेस्‍ट पॉवरट्रेन डिजाइन अवार्ड
- इनोवेशन कंसेप्‍ट अवार्ड
- बेस्‍ट फाइनेंशियल अवार्ड

इस टीम के वाइस कैप्‍टन सुधांशु रंजन ने बताया कि वर्चुअल इवेंट में उनकी टीम ने वीडियो प्रेजेंटेशन के जरिये अपने डिज़ाइन्‍स प्रेजेंट किए और USA, ऑस्‍ट्रेलिया समेत दुनियाभर की 20 टॉप टीम्‍स के खिलाफ अवार्ड्स जीते. उन्‍होंने अपने टीम के 18 कोर मेंबर्स के योगदान को धन्‍यवाद किया और सभी अंडरग्रेजुएट नॉन कोर मेंबर्स को भी बधाई दी. अपनी जीत के लिए सुधांशु ने प्रोफेसर Jay Dhariwal का भी धन्‍यवाद किया. टीम का यह प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि इससे पहले तक किसी भारतीय टीम ने एक साथ दो पोडियम पर अवार्ड नहीं जीते थे. कैप्‍टन विवेक महिंद्राकर की टीम ने यह कारनामा पहली बार किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement