MP: प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थ‍ियों ने बाल मुंडवाकर किया प्रदर्शन और नारेबाजी, ये है मांग

मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग तीन 2020 के चयनित अभ्यर्थ‍ियों ने अपने वर्ग में 51 हजार पदवृद्ध‍ि की मांग को लेकर डीपीआई के बाहर प्रदर्शन किया. ये अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति नहीं किए जाने से आहत हैं. प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को एक दर्जन से ज़्यादा अभ्यार्थीयो ने मुंडन कराया.

Advertisement
मुंडन कराते अभ्यर्थी कमलेन्द्र सिंह मुंडन कराते अभ्यर्थी कमलेन्द्र सिंह

इज़हार हसन खान

  • भोपाल ,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

प्राथमिक शिक्षक चयन पात्रता परीक्षा 2020 वर्ग तीन के हजारों चयनित शिक्षक और शिक्षिकाएं पिछले एक से डेढ़ साल से अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं. ये अभ्यर्थी लगातार भोपाल स्थित लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि समय-समय पर इनको पुलिस प्रशासन द्वारा धरनास्थल से हटा दिया जाता है. 

बीते पांच जून से एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में यह अभ्यर्थी डीपीआई के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. बीते मंगलवार को इन अभ्यर्थ‍ियों में से करीब एक दर्जन अभ्यर्थियों ने विरोध स्वरूप अपना मुंडन कराया. यह लोग अपनी नियुक्ति नहीं किए जाने से आहत और नाराज हैं. प्रदर्शन के दौरान सरकार और स्कूल शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इनमे दिव्यांग अभ्यार्थी भी शामिल रहे. इनकी प्रमुख मांग प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग तीन में 51000 पदों की वृद्धि करवाना है. 

Advertisement

क्या बोले अभ्यर्थी 
मुंडन कराने वाले अभ्यर्थी कमलेन्द्र सिंह ने कहा कि यहां पर आज जितने भी लोग इकट्ठे हुए हैं. यह सभी वर्ग तीन के चयनित अभ्यर्थी हैं जिनका पहले ही चयन हो चुका है. आज पिछले एक साल से आंदोलनरत अभ्यर्थ‍ियों का 5 जून से यहां पर धरना प्रदर्शन जारी है. छह दिनों तक लगातार आमरण अनशन जारी रहा लेकिन सरकार के कानों तक आवाज नहीं पहुंची हैं. मुख्यमंत्री जगह-जगह जाकर युवा नीति की घोषणा कर रहे हैं कि मैं मध्य प्रदेश के एक भी युवा को बेरोजगार नहीं रहने दूंगा. वहीं, यहां पर जितने हैं सब बेरोजगार हैं. जो सेलेक्टेड युवा हैं उनको नौकरी नहीं दी जा रही है. 

कमलेंद्र ने आगे कहा कि हम लोग पिछले डेढ़ साल से परेशान हैं और जितने भी मंत्री हैं जितने भी विधायक हैं सबको ज्ञापन दे चुके हैं. सरकार के नुमाइंदों से जब बात होती है तो वह बोल देते है कि बस जल्दी ही कर रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया. हमने अभी मुंडन कराया है अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तो आख‍िर में हम उग्र प्रदर्शन करेंगे. हमारे मुंडन को शिक्षकों का देहांत ही मानिए. हम बेरोजगार होकर दर-दर भटक रहे हैं, ठोकरें खा रहे हैं. यह भर्ती 12 साल में आई है तब भी इंतजार में भटक रहे हैं. सच पूछ‍िए तो जीवित रहते हुए भी हमने अपने आपको मरा हुआ मानकर मुंडन कराया है. 

Advertisement

जूते पालिश करेंगे, घास खाएंगे, भीख मांगेंगे
अभ्यर्थी आशीष यादव ने कहा कि मैं प्राथमिक शिक्षक पात्रता 2020 का चयनित पात्र अभ्यर्थी हूं. हम 1 लाख 94 हजार अभ्यार्थयो ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है और हम सब मुख्यमंत्री से 51000 पद वृद्ध‍ि की मांग कर रहे हैं. बेरोजगारी का आलम देखिए कि जब किसी के घर में मृत्यु हो जाती है मातम छा जाता है तब लोग मुंडन कराते हैं. आज बेरोजगारी की वजह से हमारे घर में मातम जैसा ही माहौल है, तब ही हम लोग आज डीपीआई के सामने मुंडन कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 30 हज़ार से ज्यादा प्राथमिक शिक्षकों के प्रमोशन से पद खाली हो गए. तब जब आपके पास उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी हैं और पद भी खाली हैं तो भर दीजिए. पिछले डेढ़ साल से शिक्षा मंत्री हमारी बात नहीं सुन रहे हैं.  हमने आज बाल उतरवाए हैं कल अर्थी निकालेंगे क्योंकि हम लोगों ने अपने आप को मृत मान लिया है. शिक्षित चयनित पात्र अभ्यर्थी जूते पालिश करेंगे, घास खाएंगे, भीख मांगेंगे और जो जो हमसे होगा वो हम करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement