BBC Documentry Ruckus Latest Updates: प्रधानमंत्री मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर देश की राजधानी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली की 4 यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद जारी है. दिल्ली पुलिस ने डीयू की आर्ट्स फैकल्टी से बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री देखने के दौरान हिरासत में लिए गए सभी 24 छात्रों को छोड़ दिया है. वहीं अंबेडकर यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग से ठीक पहले बिजली काट दी गई थी.
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS), मुंबई ने बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है. टीआईएसएस द्वारा जारी नोटिस में संस्थान के सभी छात्रों को डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने से मना किया गया है. अगर कोई छात्र इस तरह की गतिविधि में शामिल पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की आर्ट्स फैकल्टी में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री देखने के दौरान जिन 24 छात्रों को हिरासत में लिया था, उन्हें छोड़ दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने सभी को 15-20 मिनट हिरासत में रखने के बाद छोड़ा है.
कोलकाता के प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के सदस्यों आज शाम बीबीसी की प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने वाले थे. स्क्रीनिंग से ठीक पहले कैंपस की बिजली काट दी गई. बिजली कटने के बाद छात्रों ने नारेबाजी की.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब BBC डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने अब तक 24 स्टूडेंट्स को हिरासत में ले लिया है. कुछ छात्र अंदर जाकर स्क्रीनिंग का प्रयास कर रहे थे जिन्हें दिल्ली पुलिस ने डिटेन कर लिया है.
कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के बीच बिजली काट दी गई है. कॉलेज प्रशासन द्वारा डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी गई थी. लेफ्ट विंग के छात्रसंघ द्वारा इस स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है.
2 हिजाब पहने महिलाओं को डीयू के आर्ट्स फैकल्टी से पास से बाहर निकाला गया है. महिलाएं BBC डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं.
दिल्ली के बाद अब डॉक्यूमेंट्री विवाद पश्चिम बंगाल भी पहुंच गया है. कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में भी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है. लेफ्ट विंग स्टूडेंट यूनियन (AISA) द्वारा स्क्रीनिंग का आयोजन किया जा रहा है. लगभग 100 छात्र स्क्रीनिंग में शामिल हुए हैं.
पश्चिम बंगाल के प्रेसिडेंसी कॉलेज में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है. लगभग 50 छात्र स्क्रीनिंग में शामिल हुए हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर बवाल जारी है. छात्र डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग की मांग पर अड़े हैं जबकि यूनिवर्सिटी ने इसकी इजाजत नहीं दी है. कई छात्रों को आर्ट्स फैकल्टी के बाहर से हिरासत में ले लिया गया है जिसके बाद छात्र 'दिल्ली पुलिस गो बैक' के नारे लगा रहे हैं. छात्र संघ NSUI ने कहा है कि दिल्ली पुलिस से शांतिपूर्ण तरीके से डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग आयोजित करने की छूट देने की मांग कर रहे हैं. छात्र हर हाल में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करेंगे.
शुक्रवार की दोपहर अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कैंपस में भी जमकर बवाल हुआ. BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर ABVP और लेफ्ट विंग के छात्र आमने-सामने आ गए. एक दूसरे के खिलाफ दोनों छात्र गुटों ने जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन के सिक्योरिटी गार्ड मौजूद थे. कैंपस के मेन गेट को बंद कर दिया गया था. आई-कार्ड दिखाने पर भी कुछ छात्र अंदर नहीं जा पा रहे थे. कैंपस के मेन गेट के बाहर कुछ पुलिस वाले मौजूद थे. कुछ देर के लिए इलाके के DCP भी कैंपस के अंदर गए और उन्होंने कहा कि हालात सामान्य हैं. वह अपने इलाके के कॉलेजों का दौरा कर रहे हैं और वहां के प्रशासन से मिल रहे हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी NSUI का कहना है, 'हम दिल्ली पुलिस से अनुरोध करना चाहते हैं कि हमें स्क्रीनिंग की अनुमति दें, हम इसे चुपचाप करेंगे. कोई दंगा नहीं भड़केगा. हम किसी भी हाल में डॉक्यूमेंट्री दिखाएंगे. 2014 से लगतार छात्रों या NSUI पर प्रहार किया जा रहा है. हम वापस नहीं जा रहे हैं. हम अपने दोस्तों के लैपटॉप लाने का इंतजार कर रहे हैं. हम स्क्रीनिंग जरूर करेंगे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्टी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी गई थी जिसके बाद भी छात्र स्क्रीनिंग के लिए इकट्ठा हो गए थे. फिलहाल आर्ट्स कैंपस के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में शाम 4 बजे डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जानी थी जिसके चलते एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.DCP नॉर्थ मौके पर पहुंच गए हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में आर्ट्स फैकल्टी के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए हैं. NSUI-KSU द्वारा फैकल्टी में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग आयोजित किए जाने के चलते ये कदम उठाया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आयोजन की इजाजत नहीं दी है. फैकल्टी के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है.
SFI के एक एक्टिविस्ट ने बताया है कि BBC डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग शुरू होने के 30 मिनट बाद ही बिजली काट दी गई. SFI की स्टेट ज्वाइंट सेक्रेट्री यशिता सिंघी ने बता कि स्क्रीनिंग के दौरान ABVP के छात्र तेज आवाज में भजन बजा रहे थे.
दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी में अथॉरिटी द्वारा बिजली काटने के विरोध में छात्रों ने नारेबाजी की. लेफ्ट छात्र संगठनों ने अथॉरिटी के खिलाफ आजादी के नारे लगाए. वहीं, इन छात्रों के विरोध में अन्य छात्र संगठनों ने जय श्री राम के नारे लगाए. कैंपस में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए DCP नॉर्थ मौके पर पहुंच गए हैं.
इससे पहले दिल्ली की ही जवाहरलाल नेहरू (JNU) और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर बड़ा बवाल छिड़ चुका है. जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने के बाद छात्रों ने यूनिवर्सिटी गेट पर विरोध प्रर्दशन किया जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया था. JNU में भी SFI द्वारा डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के ऐलान के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं थी जिसके बावजूद स्क्रीनिंग आयोजित की गई. इसके बाद देर शाम यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए जिसमें पत्थरबाजी भी हुई.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी NSUI और अन्य छात्र संघों ने BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का ऐलान किया है. शाम 4 बजे आर्ट्स डिपार्टमेंट के गेट नंबर 4 पर डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जानी है. हालांकि, DU ने ऐसे किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी है.
यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री से ठीक पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंपस में बिजली काट दी. ऐसे में छात्रों ने अपने लैपटॉप पर ही डॉक्यूमेंट्री देखनी शुरू कर दी. छात्र लगातार एडमिनिस्ट्रेशन के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं.
विरोध कर रहे लेफ्ट स्टूडेंट विंग के छात्रों के आजादी के नारों के विरोध में अन्य छात्र संघ के छात्रों ने जय श्री राम के नारे लगाए. मामले को बढ़ता देख DCP नॉर्थ यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंच गए हैं. डीसीपी सागर सिंह ने कहा, 'हम यहां लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने आए हैं. एहतियात के तौर पर कैंपस में विजिट कर रहे हैं.
दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बिजली कटने से नाराज छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध में छात्रों ने आजादी के नारे भी लगाए. छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.