Board Syllabus Reduced: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 9 और 10 के सिलेबस को कम करने का फैसला किया है. SEBA ने इस साल भी देश में लागू लॉकडाउन के कारण पढ़ाई में आए व्यवधान को देखते हुए, प्रत्येक विषय के लिए कक्षा 9 और कक्षा 10 के सिलेबस में लगभग 40 प्रतिशत की कमी करने का निर्णय लिया है.
बोर्ड ने एक बयान में कहा, "यह देखा गया है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण काफी अकादमिक नुकसान हुआ है और छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम को कवर करना मुश्किल होगा. इसलिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम ने शैक्षणिक सत्र 2021 में कक्षा 9 और 10द के छात्रों की सुविधा के लिए शैक्षणिक सत्र 2019 की तुलना में प्रत्येक विषय के पाठ्यक्रम को लगभग 40% कम करने का निर्णय लिया है."
संशोधित पाठ्यक्रम SEBA की वेबसाइट sebaonline.org पर उपलब्ध कराया जाएगा. बोर्ड ने यह पूरा नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. इसके अलावा CISCE ने भी ICSE, ISC बोर्ड परीक्षा के लिए इस वर्ष अपने सिलेबस में कटौती की है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर घटे एग्जाम सिलेबस का पूरा नोटिस जारी किया है. छात्र अपने संबंधित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी देख सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in