#CancelAssamBoardExams: देश में कोरोना संकट के बीच सीबीएसई ने इस साल बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. CBSE के बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले के बाद कई राज्य सरकारों ने भी एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं. लेकिन, अभी भी असम में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ छात्र लगातार असम सरकार से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
परीक्षाएं रद्द कराने के लिए छात्रों ने ट्विटर पर एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है. छात्र #CancelAssamBoardExams और #WakeUpSEBAAHSEC हैशटैग का उपयोग करके अपनी राय के साथ परीक्षाएं कैंसिल करने की गुहार लगा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं को सीबीएसई द्वारा की गई घोषणा के बाद रद्द कर दिया है. असम सरकार को भी स्थिति को देखते हुए जल्दी फैसला करना चाहिए.
छात्र पिछले एक सप्ताह से असम में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. उनमें से कुछ SEBA और AHSEC को मौजूदा स्थिति में वैकल्पिक मूल्यांकन मेथड को अपनाने के लिए कह रहे हैं. छात्रों ने यह भी तर्क दिया है कि कोरोना महामारी सभी पर कठिन रही है और वे बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए मानसिक और शारीरिक स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में इन्हें रद्द किया जाना चाहिए.
बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में कहा था कि एसईबीए और एएचएसईसी बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में अंतिम घोषणा सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए अपने मूल्यांकन मानदंड की घोषणा करने के बाद की जाएगी.
aajtak.in