जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं केजरीवाल की बेटी हर्ष‍िता, IIT-JEE से लेकर बोर्ड परीक्षा में रही अव्वल

अरविंद केजरीवाल की बेटी पढ़ाई में हमेशा टॉप पर रही हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक अव्वल रहकर उन्होंने अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है. आइए जानते हैं हर्षिता केजरीवाल कितनी पढ़ी-लिखी हैं.

Advertisement
Arvind Kejriwal's daughter Harshita Kejriwal Arvind Kejriwal's daughter Harshita Kejriwal

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

Who Is Arvind Kejriwal's Daughter: शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं. 15 अप्रैल तक जेल भेजे गए केजरीवाल को बेल मिलने की संभावना भी कम होती जा रही है. आईआरएस की नौकरी छोड़ अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी लॉन्च की थी. अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री का पद संभाल सकती हैं. इससे पहले साल 2014 में यह अफवाह फैलाई जा रही थी अरविंद केजरीवाल की बेटी आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर सकती हैं, लेकिन इन बातों को केजरीवाल ने खारिज कर दिया था. 

Advertisement

अरविंंद केजरीवाल के परिवार में कौन-कौन है? 

अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल का एक बेटा और एक बेटी है. शादी के एक साल बाद सुनीता केजरीवाल ने बेटी हर्षिता को जन्म दिया था. हर्षिता हमेशा से पढ़ाई में नंबर वन रहीं हैं. केजरीवाल ने 1985 में आईआईटी जेईई एग्जाम दिया और देशभर में 563वीं रैंकिंग हासिल की थी, इसके बाद वह आईआरएस अफसर भी रहे हैं. पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए बेटी ने भी आईआईटी से पढ़ाई की है. 

बेटी हर्षिता में बोर्ड परीक्षा में रहीं अव्वल

हर्षिता 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 96 फीसदी अंक लाई थीं. हर्षिता ने साल 2014 में जेईई एडवांस्ड एग्जाम क्लियर किया था उन्होंने 3,322 की रैंक हासिल की थी.  उन्होंने यह परीक्षा तब पास की जब उनके पिता अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद थे. उस समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से दायर मानहानि से जुड़े एक मामले में अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इसके बाद हर्षिता ने आईआईटी दिल्ली में दाखिला लिया था, यहां से उन्होंने इंजीनियरिंग में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी.

Advertisement

इसके बाद गुरुग्राम की एक कंपनी में हर्षिता ने नौकरी भी है. साल 2020 में हर्षिता ने अपनी नौकरी से छुट्टी लेकर आम आदमी पार्टी के लिए खूब प्रचार-प्रसार किया था. चुनाव से पहले केजरीवाल के परिवार के सदस्य डोर-टू-डोर कैम्पेन कर रहे थे. इस कैम्पेन में हाथ में आम आदमी पार्टी का 5 साल का रिपोर्ट कार्ड लिए बेटी हर्षिता भी शामिल थीं.

बेटी ने अपने पिता और मां से हमेशा पढा़ई करके कुछ बनने की प्रेरणा ली है. सुनीता केजरीवाल ने जुलॉजी विषय से ग्रेजुएशन किया है. वे पढ़ाई में अच्छी थी और इसी क्रम में उन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा दी और सेलेक्ट होकर इंडियन रेवेन्यू सर्विसेस ज्वॉइन की. साल 1994 बैच की आईआरएस ऑफिसर सुनीता केजरीवाल ने आईटी डिपार्टमेंट में 22 साल तक अपनी सेवाएं दी हैं. 

शाम तक आएगा केजरीवाल को लेकर फैसला

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और ज्यूडिशियल कस्टडी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है जिसमें फिलहाल फैसला सुरक्ष‍ित कर लिया गया है. बता दें कि केजरीवाल ने हाईकोर्ट में बेल याचिका दायर की थी. आज अदालत में केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपना पक्ष रखाा.वहीं ईडी की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू कोर्ट में दलीलें पेश कीं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement