AP Inter Result 2025 Out: resultsbie.ap.gov.in ही नहीं, यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं AP इंटर की मार्कशीट

AP Inter Results 2025: आंध्र प्रदेश इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अगर आपने यह परीक्षा दी थी तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
AP Board 11th-12th Result Date 2025 AP Board 11th-12th Result Date 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

AP Inter Results 2025: आंध्र प्रदेश इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अगर आपने यह परीक्षा दी थी तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. फर्स्ट और सेकंड ईयर का रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट - bieap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं.

शिक्षा मंत्री ने जारी किया रिजल्ट
मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश और बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP), गुंटूर के अधिकारी ने आज BIEAP इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) के फर्स्ट और सेकंड ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. BIEAP प्रथम और द्वितीय वर्ष के रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट - bieap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर उपलब्ध हैं.

Advertisement

इस बार 64 फीसदी रहा पास प्रतिशत
वोकेशनल स्टूडेंट्स फर्स्ट ईयर रिजल्ट वोकेशनल स्ट्रीम में फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए, कुल 16,229 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 10,387 छात्र पास हुए, जिनका पास प्रतिशत 64% रहा. लड़कों का पास प्रतिशत 52% रहा, लड़कियों ने 77% के पास प्रतिशत के साथ काफी बेहतर प्रदर्शन किया.

वॉट्सअप पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
कई बार रिजल्ट जारी होने के बाद साइट क्रैश हो जाती है, ऐसे में आप वॉट्सअप के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं प्रोसेस. 

  • सबसे पहले अपने फोन पर वॉट्सअप खोलें.
  • इसके बाद 9552300009 पर 'हाय' लिखकर एक संदेश भेजें.
  • आपको विभिन्न सेवा विकल्पों के साथ एक उत्तर प्राप्त होगा.
  •  'शिक्षा सेवाएं' चुनें, फिर 'परीक्षा परिणाम (इंटरमीडिएट) डाउनलोड करें' चुनें.
  • संकेत मिलने पर अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें.
  • आपका रिजल्ट आपको व्हाट्सएप पर भेज दिया जाएगा.
  • आप पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और इसे भविष्य में उपयोग के लिए संभाल कर रख सकते हैं.

कब जारी होगी मार्कशीट
BIEAP फर्स्ट और सेकंड ईयर की मूल मार्कशीट प्राप्त करने के लिए छात्रों को कुछ दिनों के बाद अपने संबंधित स्कूलों में जाना होगा. 

Advertisement

कब हुई थी परीक्षा
इस साल फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 1 मार्च 2025 को शुरू हुईं थी, जबकि सेकंड ईयर की परीक्षाएं 3 मार्च 2025 को शुरू हुईं था. पिछले साल प्रथम वर्ष के सामान्य छात्रों का पास प्रतिशत 67 प्रतिशत था, जबकि द्वितीय वर्ष के सामान्य छात्रों का पास प्रतिशत 78 प्रतिशत था.

डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
डिजिलॉकर  से रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपने फोन में एप्लिकेशन इंस्टॉल करना होगा या वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इसके बाद एजुकेशन सेक्शन पर क्लिक करें.
आपको लिस्ट से परीक्षा बोर्ड का सिलेक्ट करना होगा. 
इसके बाद आपको एपी इंटर सेकंड ईयर के रिजल्ट या एपी इंटर फर्स्ट ईयर का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन संख्या सहित आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
एपी इंटर 2025  सब्मिट करें और डाउनलोड करें.

यहां चेक करे रिजल्ट
bie.ap.gov.in 
resultsbie.ap.gov.in

पिछले साल आईपीई प्रथम वर्ष का परिणाम कैसा था?
पिछले साल एपी इंटर प्रथम वर्ष की सामान्य स्ट्रीम परीक्षा में 4,60,273 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 3,10,877 ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की, जिसके परिणामस्वरूप उत्तीर्ण प्रतिशत 67 प्रतिशत रहा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement