भारत बनाम पाकिस्तान तनाव का असर? 13 शहरों में स्थगित हुआ ये इंजीनियरिंग-मेडिकल एग्जाम

देश में युद्ध जैसे तनावपूर्ण हालात के कारण यह निर्णय लिया गया है. कोमेडके द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सरकार ने 13 शहरों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. इन शहरों में जामनगर, अम्बाला, श्रीनगर, जम्मू, लुधियाना, भटिंडा, जालंधर, मोहाली, पटियाला, अमृतसर, जोधपुर, बीकानेर और श्रीगंगानगर शामिल हैं.

Advertisement
13 शहरों में COMEDK परीक्षा स्थगित (सांकेतिक तस्वीर) 13 शहरों में COMEDK परीक्षा स्थगित (सांकेतिक तस्वीर)

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए कई परीक्षाएं स्थतिग की जा रही हैं. हाल ही में ICAI ने फाइनल, इंटर और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स की परीक्षाओं स्थगित की थीं. अब इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. कर्नाटक के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली कोमेडके (COMEDK) परीक्षा को देश के 13 शहरों में स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत सरकार के निर्देशों के बाद लिया गया है. 

Advertisement

कोमेडके परीक्षा क्यों हुई स्थगित?
देश में युद्ध जैसे तनावपूर्ण हालात के कारण यह निर्णय लिया गया है. कोमेडके द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सरकार ने 13 शहरों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. इन शहरों में जामनगर, अम्बाला, श्रीनगर, जम्मू, लुधियाना, भटिंडा, जालंधर, मोहाली, पटियाला, अमृतसर, जोधपुर, बीकानेर और श्रीगंगानगर शामिल हैं. इन शहरों में 10 मई को होने वाली कोमेडके परीक्षा अभी नहीं होगी.

1 लाख से अधिक उम्मीदवार देंगे परीक्षा
कॉमेडके परीक्षा के लिए इस साल 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है. यह परीक्षा 10 मई 2025 को 28 राज्यों के 179 शहरों और 248 केंद्रों पर आयोजित होने वाली है (13 शहरों में परीक्षा स्थगित की गई है). यह परीक्षा तीन सेशन में आयोजित होगी, सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक, दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक और शाम 5:30 से 8:30 बजे तक.

Advertisement

नई तारीख का इंतजार
कोमेडके ने स्पष्ट किया है कि प्रभावित शहरों के छात्रों के लिए जल्द ही नई परीक्षा तारीख की घोषणा की जाएगी. छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे कोमेडके की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स का नियमित रूप से पालन करें. इससे वे किसी भी भ्रामक जानकारी से बच सकेंगे.

कई परीक्षाएं स्थगित
देश की सीमा से सटे राज्यों में तनाव की स्थिति है. ऐसे में राजस्थान की यूनिवर्सिटी ने 15 मई से होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडियान (ICAI) ने भी सीए फाइनल, इंटर और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स और इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा पर अपडेट
फिलहाल जेईई-एडवांस्ड एग्जाम को लेकर कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है.  यह परीक्षा 18 मई 2025 को निर्धारित है. इसके एडमिट कार्ड 11 मई को जारी होंगे. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे केवल आईआईटी कानपुर की आधिकारिक जेईई-एडवांस्ड वेबसाइट से ही जानकारी लें. किसी भी गलत या भ्रामक सूचना पर भरोसा न करें. अभी तक जेईई-एडवांस्ड के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement