Summer Holiday: भीषण गर्मी और लू के चलते झारखंड शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों को फिर से बंद करने का फैसला लिया है. केजी से 8वीं क्लास तक के बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को 21 जून 2023 तक तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि 9वीं से 12वीं क्लास के बच्चों के स्कूल खुलेंगे लेकिन स्कूल टाइमिंग बदली गई है.
झारखंड सरकार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि 14 जून 2023 को जारी किए गए नोटिस को संशोधित करते हुए और झारखंड राज्य में अत्यधिक गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/ गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से 8वीं तक 19 जून (सोमवार) से 21 जून (बुधवार) तक बंद रहेंगे. वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 07 बजे से 11 बजे तक चलेंगी.
इससे पहले राज्य में स्कूलों में 14 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई थीं, जिसमें संशोधन करके 8वीं तक के स्कूलों को 17 जून और 9वीं से 12वीं क्लास तक के स्कूल 15 जून तक बंद कर दिए गए थे. अब 9वीं से 12वीं क्लास तक के स्कूल खोले जाएंगे लेकिन नई टाइमिंग (सुबह की शिफ्ट) में. वहीं केजी से 8वीं क्लास के बच्चों के स्कूल 22 जून से खुल सकते हैं.
Schools Closed: यूपी, बिहार, एमपी समेत इन राज्यों में स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे
मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जबकि दक्षिण और उत्तर-पश्चिम भागों में तापमान 40 डिग्री के स्तर को पार कर गया है. बता दें कि झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों ने भीषण गर्मी और लू के चलते स्कूलों का समर वेकेशन बढ़ा दिया है.
सत्यजीत कुमार