पत्नी-बेटे सब राजनीति में... जानिए अजित पवार के परिवार में कौन-कौन हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की पत्नी का नाम सुनेत्रा पवार हैं और उनके दो बेटे हैं- पार्थ पवार और जय पवार. पार्थ पवार राजनीति में सक्रिय रहे हैं और लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, जबकि जय पवार फिलहाल निजी जीवन और बिजनेस से जुड़े हैं.

Advertisement
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार एक बड़े राजनीतिक परिवार थे. ( Photo: Parth Pawar) महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार एक बड़े राजनीतिक परिवार थे. ( Photo: Parth Pawar)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा एक विमान बारामती में हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में अजित पवार सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई है. बुधवार सुबह महाराष्ट्र के बारामती में लैंड के वक्त प्लेन के क्रैश की घटना हुई.

जानकारी के अनुसार, अजित पवार चुनाव प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे. घटना के बाद प्राइवेट चार्टर्ड विमान पूरी तरह से जल गया है. इसी कड़ी में जानते हैं अजित पवार की फैमिली के बारे में...

Advertisement

अन्य रिश्तेदार
अजित पवार बड़े राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके चाचा शरद पवार राष्ट्रीय राजनीति के जाने-माने नेता हैं, और उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले लोकसभा सदस्य हैं. उनके भतीजे रोहित पवार महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य (MLA) हैं.

पवार परिवार की शुरुआत कहां से हुई?
पवार परिवार की जड़ें महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाके से जुड़ी हैं. इस परिवार का मुख्य केंद्र बारामती है, जो खेती और राजनीति दोनों के लिए जाना जाता है. यहीं से पवार परिवार ने राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बनाई. इसी जमीन से निकलकर शरद पवार राज्य और देश की राजनीति में बड़े नेता बने. उनके प्रभाव के कारण परिवार के कई अन्य लोग भी राजनीति में आए और धीरे-धीरे पवार परिवार महाराष्ट्र का एक बड़ा राजनीतिक परिवार बन गया.

परिवार की पुरानी पीढ़ी में प्रमुख नाम हैं:
शरद पवार – एनसीपी के संस्थापक, वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री
अनंतराव पवार – शरद पवार के भाई और अजित पवार के पिता

Advertisement

अजित पवार और उनका करीबी परिवार
अजित पवार महाराष्ट्र के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं. वे कई बार राज्य के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं और राजनीति में सख्त फैसलों के लिए जाने जाते हैं.

पूरा परिवार महाराष्ट्र राजनीति में सक्रिय
अजित पवार एक बड़े राजनैतिक परिवार से थे, जिनकी पत्नी सुनेत्रा पवार हैं. उनके दो बेटे हैं- पार्थ और जय. पार्थ ने राजनीति भी आजमाई और चुनाव लड़ा, जबकि जय की शादी हाल ही में बहरीन में हुई. पूरा परिवार महाराष्ट्र राजनीति में सक्रिय और चर्चित रहा है, खासकर उनके चाचा शरद पवार और चचेरी बहन सुप्रिया सुले के कारण.

अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के देओलाली प्रवरा में हुआ था. वे शरद पवार के भांजे (चचेरे भाई). उनके पिता अनंतराव पवार शरद पवार के बड़े भाई थे. उनके परिवार में राजनीति और सार्वजनिक जीवन की मजबूत पृष्ठभूमि रही है.

समाजसेवी हैं डिप्टी सीएम की पत्नी
अजित पवार की पत्नी का नाम सुनेत्रा पवार है. वे महाराष्ट्र के एक राजनेता पद्मसिंह पाटिल की बहन भी हैं. सुनेत्रा समाजसेवी और राजनीतिक परिवार की सदस्य के तौर पर भी सक्रिय भूमिका निभाती हैं. आपको बता दें कि उनके दो बेटे हैं.

1. पार्थ पवार (Parth Pawar)
पार्थ पवार अजित पवार के बड़े बेटे हैं. वे राजनीति में सक्रिय रहे हैं और लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के मावल सीट से चुनाव भी लड़े, लेकिन जीत नहीं पाए. हाल ही में पुणे में सरकारी जमीन के सौदे को लेकर पार्थ पवार का नाम राजनीतिक विवाद में भी आया है, जिसके कारण जांच चल रही है.

Advertisement

2. जय पवार (Jay Pawar)
जय पवार अजित पवार के छोटे बेटे हैं. उनकी शादी ऋतुजा पाटिल से बहरीन में खास कार्यक्रम के रूप में हुई, और इस शादी को राजनीतिक और पारिवारिक तौर पर खास माना गया.

शरद पवार का परिवार
शरद पवार का जन्म 1940 में हुआ था. उन्होंने दशकों तक महाराष्ट्र और देश की राजनीति को दिशा दी. उनके परिवार के कई सदस्य भी सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हैं.

शरद पवार का परिवार

पत्नी: प्रतिभा पवार
वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती हैं.

बेटी: सुप्रिया सुले
वे बारामती से तीन बार लोकसभा सांसद रह चुकी हैं और एनसीपी (शरद पवार गुट) की कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

सुप्रिया सुले के बच्चे:

बेटा: विजय
बेटी: रेवती

शरद पवार का परिवार राजनीति के साथ-साथ शिक्षा, सहकारी संस्थाओं और सामाजिक कामों में भी सक्रिय रहा है.

पवार परिवार की तीसरी पीढ़ी
अब पवार परिवार की तीसरी पीढ़ी भी राजनीति और सार्वजनिक जीवन में कदम रख चुकी है.

पार्थ पवार – अजित पवार के बेटे, राजनीति में सक्रिय
जय पवार – पारिवारिक जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं
रोहित पवार – शरद पवार के पोते, कर्जत-जामखेड से विधायक और युवा नेता
युगेंद्र पवार – युवा सदस्य, जो राजनीतिक चर्चाओं में सामने आ रहे हैं

परिवार के कुछ अन्य सदस्य व्यापार, स्थानीय राजनीति और सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं.

Advertisement

परिवार और राजनीति का रिश्ता
पवार परिवार में राजनीति और रिश्ते हमेशा साथ-साथ चलते रहे हैं. हाल के वर्षों में शरद पवार और अजित पवार के अलग-अलग राजनीतिक रास्तों के कारण परिवार में राजनीतिक दूरी जरूर आई. साल 2023 में जब अजित पवार ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का साथ दिया, तो उनका रास्ता शरद पवार के एनसीपी गुट से अलग हो गया. हालांकि, इसके बावजूद पारिवारिक रिश्ते पूरी तरह खत्म नहीं हुए. त्योहारों, शादी और पारिवारिक कार्यक्रमों में आज भी पवार परिवार के सदस्य एक साथ नजर आ जाते हैं.

तीन पीढ़ियों में फैली एक बड़ी राजनीतिक विरासत
पवार परिवार सिर्फ एक राजनीतिक परिवार नहीं है, बल्कि यह तीन पीढ़ियों में फैली एक बड़ी राजनीतिक विरासत है. शरद पवार से शुरू होकर अजित पवार, सुप्रिया सुले और अब युवा पीढ़ी तक यह परिवार महाराष्ट्र की राजनीति में गहरी पकड़ रखता है. राजनीति के अलावा, इस परिवार का असर शिक्षा, सहकारी संस्थाओं और सामाजिक क्षेत्रों में भी साफ दिखाई देता है. यही वजह है कि पवार परिवार को महाराष्ट्र के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों में गिना जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement