अहमदाबाद: तीसरी कक्षा की बच्ची की स्कूल कंपाउंड में अचानक मौत, हर कोई रह गया सन्न

अहमदाबाद के जेबर स्कूल में 8 साल की बच्ची की अचानक मौत होने की दुखद खबर सामने आई है. तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची सुबह स्कूल पहुंची तो लॉबी में अचानक कोलैप्स हो गई. इसके बाद स्कूल की तरफ से बच्ची की हालत को देखकर सीपीआर दिया गया था और फिर 108 एम्बुलेंस को कॉल करके बुलाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
Suspicious death of 8 year old girl in Jebar School, Ahmedabad Suspicious death of 8 year old girl in Jebar School, Ahmedabad

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

अहमदाबाद के जेबर स्कूल से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां एक 8 साल की बच्ची की अचानक मौत हो गई है. बच्ची तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रही थी. वह सुबह स्कूल पहुंची और कुछ समय बाद स्कूल की लॉबी में अचानक कोलैप्स हो गई. स्कूल प्रशासन की ओर से बच्ची को सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) दिया गया और फिर तुरंत 108 एम्बुलेंस को कॉल करके उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement

स्कूल की प्रिंसिपल ने कही ये बात

स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिंहा ने कहा कि बच्ची को सुबह स्कूल आते वक्त किसी तरह की शारीरिक समस्या नहीं थी. स्कूल में प्रवेश करने के बाद छात्रा ने सामान्य तरीके से अपनी क्लास की ओर रुख किया. अचानक उसे सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई और वह पास की बेंच पर बैठ गई, उसके बाद वह कोलैप्स हो गई. स्कूल प्रशासन ने तुरंत सीपीआर दिया और एम्बुलेंस को कॉल करके उसे नजदीकी अस्पताल भेजा गया था. जहां पर डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया है. यह खबर सुनने के बाद स्कूल में मातम छाया हुआ है.

दादा-दादी के साथ रहती थी छात्रा

बच्ची अहमदाबाद में अपने दादा-दादी के साथ रहती थी, जबकि उसके माता-पिता मुंबई में रहते हैं. जैसे ही बच्ची की हालत बिगड़ी, उसके माता-पिता मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बच्ची की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. पुलिस ने बच्ची का पोस्टमॉर्टम (PM) करवाने का फैसला लिया है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement