जैसे-जैसे CAT 2023 परीक्षा की तारीख नजदीक आ रही है. अभ्यर्थी देश की सबसे कड़ी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक के लिए तैयारी कर रहे हैं. कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश दिलाने की परीक्षा है. कैट एग्जाम की तैयारी का दबाव अक्सर उम्मीदवारों को परेशान और तनावग्रस्त कर देता है, जिससे उनकी सफलता की संभावना नकारात्मक रूप से प्रभावित होती है. वाइस चेयरमैन एवं एमडी, कैरियर लॉन्चर गौतम पुरी से जानिए तैयारी की सही स्ट्रेटजी और वो गलतियां जिससे बचना चाहिए.
सिलेबस को नजरंदाज न करें
सबसे पहला जरूरी काम है कि किसी भी तरह कैट पाठ्यक्रम को नजरंदाज न करें. सबसे पहले आपको कैट सिलेबस को अच्छी तरह समझना चाहिए. कई अभ्यर्थी तैयारी के दौरान इस बुनियादी प्वाइंट को मिस कर देते हैं. सिलेबस पर ध्यान न देने के कारण स्टडी प्लान कमजोर हो सकता है. इसलिए सबसे पहले सिलेबस को अच्छी तरह समझकर एक स्टडी प्लान बनाकर पूरे कैट सिलेबस का सावधानीपूर्वक अध्ययन करना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें यह समझने में मदद मिलेगी कि किन विषयों पर ध्यान केंद्रित करना है.
रेगुलर रिविजन न छोड़ें
कैट की तैयारी में सबसे ज्यादा मददगार रिविजन होता है. नियमित रिविजन के बगैर आप आगे की तैयारी में खुद को पुख्ता नहीं कर सकते हैं. अक्सर कई उम्मीदवार किसी विषय का एक बार अध्ययन करने के बाद संतुष्ट हो जाने की गलती करते हैं. इसके बजाय समय-समय पर रिविजन करते रहना चाहिए. अपनी डेली रूटीन में इसके लिए तय वक्त रखें.
मॉक टेस्ट को नजरअंदाज न करें
कैट की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट एक सबसे जरूरी तरीका है. यह उम्मीदवारों को रियल टाइम में एग्जाम की उनकी स्ट्रेटजी और प्रदर्शन का आकलन करने और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करता है. दुर्भाग्य से, अक्सर आवेदकों को आलस्य मॉक टेस्ट से बचने के लिए प्रेरित करता है. कैट अभ्यर्थी को यह ध्यान रखना चाहिए कि मॉक टेस्ट केवल अभ्यास के लिए नहीं हैं, बल्कि तैयारी में ये बहुत जरूरी होता है.
टाइम मैनेजमेंट और तैयारी की स्ट्रेटजी समझें
सोची-समझी स्ट्रेटजी के बजाय जल्दबाजी में तैयारी शुरू करना अच्छे परिणाम न आने की वजह बन सकता है. कई उम्मीदवार प्रैक्टिकल तैयारी की स्ट्रेटजी बनाने के महत्वपूर्ण पहलू की उपेक्षा करते हैं. एक अव्यवस्थित दृष्टिकोण, प्रत्येक सेक्शन के लिए तय समय की कमी, प्रदर्शन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है. स्टडी मैटेरियल में गोता लगाने से पहले, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम से परिचित होना चाहिए, जटिलता के आधार पर विषयों को वर्गीकृत करना चाहिए और एक व्यापक स्टडी प्रोग्राम बनाना चाहिए. इस शेड्यूल का पालन सभी वर्गों की कुशल कवरेज सुनिश्चित करता है, जिससे आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है.
कमजोर क्षेत्रों पर असंतुलित फोकस
कैट अभ्यर्थी अक्सर अपने सो कॉल्ड वीक एरियाज पर अत्यधिक समय और प्रयास लगाते हैं. जबकि कमजोरियों में सुधार करना आवश्यक है, उन पर अधिक जोर देना प्रतिकूल हो सकता है. यह नजरिया एस्पिरेंट को वीक एरिया में सुधार करने को प्रेरित करता है लेकिन वहीं अन्य सेक्शन की उपेक्षा होत जाती है. इस नुकसान से बचने के लिए, सभी तीन खंडों - मात्रात्मक क्षमता, मौखिक क्षमता, और डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क - के लिए समान समय आवंटित करने की सलाह दी जाती है.
CAT Exam 2023 Date: नवंबर में होगा कैट एग्जाम
भारतीय प्रबंधन संस्थान 26 नवंबर, 2023 को तीन सत्रों में कंप्यूटर आधारित कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 (CAT 2023) आयोजित करेगा. लगभग 155 परीक्षण शहर होंगे जहां कैट आयोजित की जाएगी. कैट का एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर 2023 को शाम 5 बजे से जारी किया जाएगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.