यूपी निकाय चुनाव: नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में क्या फर्क है?

यूपी में दो चरणों में नगर निकाय के चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग चार मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे. यूपी निकाय चुनावों में तीन तरह के चुनाव होते हैं- महापालिका, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव. लेकिन इनमें क्या फर्क है और किस आधार पर इनका बंटवारा किया जाता है.

Advertisement
UP Urban local body elections types UP Urban local body elections types

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इसकी बड़ी वजह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव हैं. नगर निकाय चुनावों को लोकसभा चुनाव का सेमी फाइनल भी कहा जा सकता है. इसलिए राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी जोरों पर शुरू कर दी है.

यूपी में दो चरणों में नगर निकाय के चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग चार मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे. यूपी निकाय चुनावों में तीन तरह के चुनाव होते हैं- महापालिका, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव. लेकिन इनमें क्या फर्क है और किस आधार पर इनका बंटवारा किया जाता है.

Advertisement

नगर निगम या महापालिका

उत्तर प्रदेश नगर निकाय की सबसे बड़ी बॉडी नगर निगम या महापालिका है. नगर निगम उस क्षेत्र में गठित होता है जहां कम से कम 5 लाख की आबादी हो. नगर निगम का प्रमुख मेयर या महापौर होता है. यानी नगर निगम चुनाव में मेयर या महापौर चुना जाता है. उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम हैं. जिनमें आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर,लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर, शाहजहांपुर और वाराणसी शामिल हैं. इनमें शाहजहांपुर को हाल ही में नगर निगम की श्रेणी में लाया गया है. इस बार शाहजहांपुर में नगर निगम के लिए पहली बार वोट डाले जाएंगे.

UP Urban local body elections

नगर पालिका

यह नगरीय स्थानीय शासन की मध्यम श्रेणी होती है. यानी ये नगर निगम से छोटी होती है. जिन स्थानों पर आबादी 1 लाख से 5 लाख तक होती है, उन क्षेत्रों में नगर पालिका परिषद की स्थापना की जाती है. यूपी में कुल 199 नगर पालिकाएं हैं. नगर पालिका में नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव होता है.

Advertisement

नगर पंचायत

ये नगर पंचायत की सबसे निम्न श्रेणी होती है. ये उन क्षेत्रों में स्थापित किए जाते हैं जो हाल ही में ग्रामीण से नगरी क्षेत्र में परिवर्तित हुए हैं. इन स्थानों में कम से कम 30 हजार और अधिकतम एक लाख आबादी होती है. उत्तर प्रदेश में कुल  493 नगर पंचायतें हैं. नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष (चेयरमैन) का चुनाव होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement