लाल बहादुर शास्त्री ने बदल दिया था गांधी जी का ये नारा, जानिए जनरल नॉलेज के सवालों के जवाब

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के अलावा भारत रत्न और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े जनरल नॉलेज के कुछ सवालों के सही जवाब.

Advertisement
Lal Bahadur Shastri Birth Anniversary Lal Bahadur Shastri Birth Anniversary

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

Lal bahadur shashtri: लाल बहादुर शास्त्री भारत देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के अलावा भारत रत्न और सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म हुआ था. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के बाद लाल बहादुर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई थी लेकिन इतनी समझदारी और सादगी ने उन्होंने देश के कामकाज को संभाला कि उनका योगदान सराहनीय है. किसनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके महत्व को दर्शाने के लिए लाल बहादुर शास्त्री ने 'जय जवान-जय किसान' का नारा दिया. 

Advertisement

आजादी के समय लाल बहादुर शास्त्री ने कई आंदोलनों में हिस्सा लिया और वह कई बार जेल भी गए. प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद लाल बहादुर शास्त्री के सामने 1965 में पाकिस्तान के साथ जंग थी और दूसरी तरफ देश में सूखा और अनाज का अकाल था. ऐसी स्थिति में पूरा देश प्रधानमंत्री से आस लगाए बैठा था. इसी दौरान लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान और जय किसान का नारा दिया था. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े सामान्य ज्ञान के कुछ सवालों के जवाब.

सवाल: लाल बहादुर शास्त्री का जन्म कब और कहां हुआ था?

जवाब: उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में 02 अक्टूबर 1904 में लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था.

सवाल: देश के आजादी के लिए किन आंदोलन में लाल बहादुर शास्त्री की भूमिका महत्वपूर्ण रही है?

Advertisement

जवाब: 1921 का असहयोग आंदोलन, 1930 का दांडी मार्च तथा 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन में शास्त्री जी ने जी जान लगा दी थी.

सवाल: लाल बहादुर शास्त्री ने गांधी जी के किस नारे को बदल दिया था?

जवाब: गांधी जी ने करो या मरो का नारा दिया था लेकिन लाल बहादुर शास्त्री ने 9 अगस्त 1942 को इलाहाबाद पहुंचकर इस आंदोलन के गांधीवादी नारे को "मरो नहीं, मारो!" में बदल दिया था.

सवाल: लाल बहादुर के नाम के आगे शास्त्री कैसे जुड़ा था?

जवाब: लाल बहादुर शास्त्री पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छे थे. 1925 में वाराणसी के काशी विद्यापीठ से स्नातक होने के बाद उन्हें "शास्त्री" की उपाधि दी गई थी. 'शास्त्री' शब्द एक 'विद्वान' या एक ऐसे व्यक्ति को संदर्भित करता है जो शास्त्रों का अच्छा जानकार हो. 

सवाल: प्रधानमंत्री के अलावा लाल बहादुर शास्त्री सरकार में रहकर किन पदों को संभाल चुके हैं?

जवाब: रेल मंत्री, परिवहन और संचार मंत्री, वाणिज्य और उद्योग मंत्री, गृह मंत्री और फिर भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने.

सवाल: लाल बहादुर शास्त्री को प्यार से क्या कहा जाता था?

जवाब: देश के दूसरे प्रधानमंत्री का पूरा नाम लाल बहादुर श्रीवास्तव था. बचपन में उन्हें प्यार से नन्हें कहकर पुकारते थे. क्योंकि वे जाति व्यवस्था के विरोधी थे, इसलिए उन्होंने अपने नाम से सरनेम हटा दिया था.
 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement