नतांज, इस्फहान और फोर्डो तबाह... फिर ईरान के इस न्यूक्लियर ठिकाने पर हमले से क्यों बच रहा इजरायल

नतांज और इस्फहान के अलावा ईरान में दो और प्रमुख न्यूक्लियर फैसिलिटी हैं. इनमें से एक फोर्डो पर भी इजरायल ने कार्रवाई की है. वहीं एक चौथा परमाणु ठिकाना भी है, जिस पर इजरायल हमला करने से बच रहा है.

Advertisement
ईरान का नतांज और फोर्डो परमाणु साइट (फोटो - AP) ईरान का नतांज और फोर्डो परमाणु साइट (फोटो - AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

इजरायल ने ईरान के ऊपर शुक्रवार के एक साथ ड्रोन और मिसाइल से कई इलाकों पर तबाही मचा दी. इजरायल का दावा है कि इस हमले में सिर्फ ईरान के न्यूक्लियर साइट्स और सैन्य महत्व के ठिकाने को निशाना बनाया गया. इजरायल ने इस हमले को ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने की कवायद बताया है. उसका कहना है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम इजरायल के अस्तित्व के लिए खतरा बन रहा है. 

Advertisement

इजरायल के हमले में ईरान का नतांज न्यूक्लियर साइट पूरी तरह से तबाह हो गया. नतांज को ईरान का प्रमुख परमाणु संयंत्र माना जाता है. इसके अलावा भी वहां कई  ऐसे साइट हैं, जहां परमाणु गतिविधियां जारी है. इजरायल का कहना है कि नतांज के अलावा भी अन्य न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले किए गए हैं. 

इस्फहान पर भी दागे थे इजरायल ने मिसाइल 
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा किया कि नातांज के अलावा, वायु सेना ने इस्फहान के पास एक ईरानी परमाणु फैसिलिटी पर भी हमला किया था.  उन्होंने कहा कि हम ईरान को परमाणु बम बनाने की दिशा में आगे नहीं बढ़ने देंगे. 

नतांज और इस्फान के बाद फोर्डो पर भी हमले की पुष्टि
नतांज और इस्फहान के अलावा ईरान में दो और प्रमुख न्यूक्लियर फैसिलिटी हैं. इसमें से एक फोर्डो है. इस्फहान और नतांज स्थित परमाणु स्थलों के अलावा इजराइल ने फोर्डो को निशाना बनाए जाने की पुष्टि की है. फोर्डो पर भी हमले की रिपोर्ट और फुटेज सामने आए हैं.वहीं International Atomic Energy Agency (IAEA) ने कहा कि उसे इस्फहान और फ़ोर्डो से जुड़ी रिपोर्टों की जानकारी है और वह किसी भी संभावित प्रभाव के बारे में ईरानी अधिकारियों से जानकारी मांग रहा है. ईरानी सरकारी मीडिया ने दोनों जगहों पर सीमित नुकसान का दावा किया है.

Advertisement

ईरान के इस परमाणु ठिकाने पर हमले से बच रहा इजरायल
अब ईरान का चौथा और सबसे अहम परमाणु ठिकाना जिस पर इजरायल ने अबतक हमला नहीं किया है, वो है - बुशहर. यह ईरान का एकमात्र ऐसा परमाणु संयंत्र है जो एक्टिव है. ऊपर के न्यूक्लियर साइट को लेकर पहले भी ये बात हो चुकी है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ( IAEA) उन ठिकानों पर रेडिएशन और संभावित प्रभावों की जानकारी ले रहा है और ईरान का दावा है कि वहां सीमित नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: ईरान में घुसकर मोसाद ने उड़ाए थे 55 हजार पन्नों के परमाणु दस्तावेज, ऐसे दिया था ऑपरेशन को अंजाम

इस वजह से इजरायल ने बुशहर पर नहीं किया हमला 
ऐसे हालात में इजरायल बुशहर में हमले से बच रहा है, क्योंकि बुशहर में एक्टिव परमाणु रिएक्टर मौजूद है. ऐसे में अगर इजरायल इसे तबाह करता है तो इससे रेडिएशन फैल सकता है. द यरुशलम पोस्ट के मुताबिक एक्टिव न्यूक्लियर रिएक्टर के तबाह होने से क्या प्रभाव पड़ता है चेर्नोबिल और फुकुशिमा इसके उदाहरण है. यही वजह है कि इजरायल यहां हमला करने से बच रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement