क्या खामेनेई रिजीम के कोलैप्स के बाद टूट सकता है ईरान? 50% आबादी पर्शियन, बाकी बलोच-कुर्द-अरब

ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि अगर खामेनेई रिजीम कोलैप्स होता है तो इसका असर देश के विभाजन के रूप में सामने आ सकता है. किस बिना पर ये संभावना जताई जा रही है, जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट.

Advertisement
खामेनेई रिजीम कोलैप्स होने पर क्या बंट सकता है ईरान खामेनेई रिजीम कोलैप्स होने पर क्या बंट सकता है ईरान

सिद्धार्थ भदौरिया

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

ईरान और इजरायल संघर्ष जारी है. इस बीच इजरायल ने ईरान के सभी बड़े सैन्य अधिकारियों और हस्तियों को चुन-चुन कर निशाना बनाया. अब इजरायल खामेनेई के खात्मे की बात कर रहा है. वहीं ईरान के इस्लामिक रिब्लिक के विरोधी खेमों से भी ऐसे दावे हो रहे हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द खामेनेई रिजीम खत्म हो सकता है. 

Advertisement

इन सब चर्चा और दावों के मद्देनजर  कई सवाल उठने लगे हैं.  अगर खामेनेई रिजीम कोलैप्स होता है तो ईरान का क्या होगा? क्या फिर से रजा पहलवी के समर्थकों के हाथ सत्ता आ जाएगी या फिर कोई दूसरा समूह दावेदार होगा? कुछ ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि खामेनेई के बाद ईरान टूट भी सकता है. पिछले दिनों ईरान के एक निर्वासित नेता ईमान फोरोउतान ने आशंका जताई है कि सत्ता परिवर्तन के बाद ईरान विभाजित हो सकता है और उत्तर-पश्चिमी ईरान में रहने वाले कुर्द ऐसा करने के लिए इन हालातों का फायदा उठा सकते हैं. 

ईरान की बड़ी आबादी हैं शिया मुस्लिम
आखिर ऐसे कयास क्यों लगाए जा रहे हैं, इसे जानने के लिए ईरान के इथिनिक स्ट्रक्चर पर नजर डालना जरूरी है. खासकर यहां की आबादी और अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक समुदायों की क्या स्थितियां है. एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार ईरान की अनुमानित जनसंख्या 87.6 मिलियन (वर्ष 2023 के मध्य तक) होगी.  ईरानी सरकार के अनुमान के अनुसार यहां की जनसंख्या में मुस्लिम आबादी 99.4 प्रतिशत हैं, जिनमें से 90 से 95 प्रतिशत शिया हैं और 5 से 10 प्रतिशत सुन्नी हैं.

Advertisement

सिर्फ 5 से 10 प्रतिशत सुन्नी आबादी
ईरान में अधिकांश सुन्नी तुर्कमेन, अरब, बलूच और कुर्द हैं. इनमें तुर्कमेन ईरान के उत्तर पूर्व, अरब दक्षिण-पश्चिम, बलूच दक्षिण-पूर्व और कुर्द उत्तर-पश्चिम प्रांतों में रहते हैं. वहीं अफगान शरणार्थी और अन्य प्रवासी भी सुन्नी आबादी का एक बड़ा हिस्सा हैं. वैसे अफगान शरणार्थी आबादी सुन्नी और शिया दोनों में विभाजित हैं. 

ईरान की आबादी का 61 प्रतिशत हैं पर्शियन
ईरान को सिर्फ शिया और सुन्नी में विभाजित कर नहीं देखा जा सकता है. यहां बसने वाले वाले इथनिक ग्रुप्स की स्थिति को जाने बिना ईरान को समझना मुश्किल है. ईरान की आबादी धर्म के अलावा अलग-अलग सांस्कृतिक और भाषाई समूहों में बंटा हुआ है.  ईरान की जनसंख्या में सबसे बड़े जिस समुदाय का दबदबा है, वो हैं पर्शियन या फारसी . यहां इनकी जनसंख्या लगभग 61 प्रतिशत है. पर्शियन आबादी ज्यादातर देश के मध्य, दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में फैली हुई है.  जातीय रूप से वे इंडो-आर्यन हैं और फारसी भाषा बोलते हैं. 

आनुवंशिक रूप से फारसियों के करीब ताजिक हैं, जो एक समान भाषा बोलते हैं और इंडो-यूरोपियन के वंशज हैं. वास्तव में, फारस की खाड़ी के तट से लेकर फरगाना घाटी तक की भूमि कमोबेश एकरूप तौर से इस समूह का घर है. 

Advertisement

अजेरी या अजरबैजानी दूसरा सबसे बड़ा समुदाय 
ईरान में सबसे बड़ा समुदाय अजेरी या अजरबैजानी हैं. ईरान का हर पांचवां निवासी अजरबैजानी है. अलग-अलग अनुमानों के अनुसार, आधुनिक ईरान में लगभग 17.5 मिलियन अजरबैजानी रहते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि वे प्रवासी या शरणार्थी हैं. जिस क्षेत्र में ईरानी अजरबैजानियों का निवास है, उसका एक बड़ा हिस्सा वर्तमान अजरबैजान के करीब है, जो कभी पर्शियन साम्राज्य का हिस्सा था. अजेरी लोग अधिकतर शिया मुस्लिम हैं.

सदियों से पर्शियन साम्राज्य के निवासी रहे हैं अजेरी
प्रशासनिक रूप से अजरबैजानियों का पश्चिमी और पूर्वी अजरबैजान, अर्दबील, जानजान के क्षेत्रों पर पूरा प्रभुत्व है और वे हमादान और कज्विन प्रांतों की आधी से ज़्यादा आबादी भी हैं. अजरबैजानियों को सही मायने में फारस का स्वदेशी लोग माना जा सकता है, क्योंकि उन्होंने इतिहास की कई शताब्दियों के दौरान अभिजात वर्ग के बीच एक महत्वपूर्ण स्थान पर कब्जा कर लिया है. 

भाषाई रूप से तुर्कों के करीब हैं अजरबैजानी
1979 की इस्लामी क्रांति के बाद राज्य के दूसरे सबसे वरिष्ठ सर्वोच्च नेता  अली खामेनेई भी अजेरी थे. उन्होंने लगातार 32 वर्षों तक सत्ता संभाली.अजरबैजानी लोग अपने मुख्य तुर्क खानाबदोश वंश के अलावा, वे प्रोटो-कोकेशियान जनजातियों और ईरानी किसानों का समुदाय माने जाते हैं. लेकिन भाषाई दृष्टि से, वे तुर्कों के अधिक करीब हैं क्योंकि उनकी भाषा अल्ताई भाषा परिवार के तुर्किक समूह में शामिल है और इंडो-यूरोपीय भाषा परिवार के ईरानी समूह से बहुत अलग है. तुर्की और ईरान दोनों में अजरबैजानियों को एक समान माना जाता है. इसके अलावा अजरबैजानियों को उनके रूसी-सोवियत हमवतन के विपरीत, काफी हद तक ईरानीकृत किया गया है.

Advertisement

ईरान का तीसरा बड़ा जातीय समुदाय है कुर्द 
ईरान में तीसरा सबसे बड़ा जातीय समूह कुर्द है. वे एक ऐसे लोग हैं जिनका इतिहास अनोखा है और वर्तमान उससे भी ज़्यादा अद्भुत है.  उनकी कुल संख्या लगभग 40 मिलियन है, जिनमें से लगभग आधे दक्षिण-पूर्वी तुर्की में रहते हैं, लगभग एक चौथाई उत्तर-पश्चिमी ईरान में, 15 प्रतिशत उत्तरी इराक में और हर दसवां कुर्द पूर्वी सीरिया से है. कुल मिलाकर, लगभग 10 मिलियन कुर्द ईरान में रहते हैं. यानी ईरान में कुर्दों की आबादी करीब 2 करोड़ है. वे ईरान के करमानशाह और इलम जैसे प्रांतों में बहुसंख्यक हैं. इसके अलावा, देश के उत्तर-पूर्व में तुर्कमेनिस्तान की सीमा के पास उत्तरी खुरासान क्षेत्र की लगभग आधी आबादी भी कुर्द है.

17वीं शताब्दी में ही कुर्दों को उत्तरपूर्वी सीमा के भेज दिया गया था  
17वीं शताब्दी में फारसी शाह अब्बास प्रथम ने तुर्कमेन से साम्राज्य की रक्षा के लिए उग्रवादी कुर्दों को उत्तरपूर्वी सीमा क्षेत्रों में खदेड़ दिया था. इसके अलावा, कुर्द पश्चिमी अजरबैजान प्रांत के लगभग 20 प्रतिशत क्षेत्र में रहते हैं, मुख्य रूप से क्षेत्र के दक्षिणी भाग में. इन जगहों पर ईरान और तुर्की के बीच की सीमा लगती है.शाह अब्बास I ने फेरेइदुनशहर शहर में जॉर्जियाई लोगों के एक छोटे समूह को भी बसाया, और अब वहां एक स्थानीय जॉर्जियाई समुदाय है. वे शिया इस्लाम में परिवर्तित हो गए और फेरेइदान नामक एक अनूठी जॉर्जियाई बोली बोलते हैं.

Advertisement

कई क्षेत्रीय समूह में बंटे हैं ईरानी कुर्द
ईरानी कुर्दों के अलग-अलग क्षेत्रीय समूह हैं - उत्तर में रहने वाले लोग तुर्की कुर्दों के समान हैं, जबकि उनके दक्षिणी समकक्ष अधिक ईरानी हैं. वहीं कुर्दों का एक उपसमुदाय लूरा लोगों का है. लूरा  लोग इराक के दक्षिण में कुर्द क्षेत्रीय सरकार के नेतृत्व वाले क्षेत्र में रहते हैं. उनकी संख्या लगभग 5.5 मिलियन है और उन्हें अक्सर कुर्दों का उप-जातीय समूह माना जाता है. लूरा लोग लूरेस्तान, बोइरहमद और बख्तियारिया प्रांतों में पूर्ण बहुमत में हैं, साथ ही खुज़ेस्तान में लगभग एक तिहाई हैं.

कई ग्रुप्स में बंटी है ईरान की बलूची आबादी 
मध्य पूर्व के एक और राज्यविहीन लोग - बलूची - ईरान के दक्षिण-पूर्व में रहते हैं. यह ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले जनजातियों के समूह के लिए एक सामान्य राष्ट्रीयता है. कुल मिलाकर, लगभग 11 मिलियन बलूची हैं. मध्य पूर्वी मानकों के अनुसार, यह छोटा लग सकता है, लेकिन तुलना के लिए, यह सभी बाल्टिक देशों की संयुक्त जनसंख्या से दोगुना है.

यह भी पढ़ें: अगर खामेनेई शासन का अंत होता है तो कौन लेगा ईरान की सत्ता अपने हाथ में? ये 3 संगठन एक्टिव

काफी पुराना है बलूचों का इतिहास
बलूच लोगों का वंशविज्ञान काफी भ्रामक है. उनकी पहचान उनके बाद के बसावट के क्षेत्र से जुड़ी हुई है, लेकिन यह निश्चित रूप से ज्ञात है कि उन्होंने बलूचिस्तान के क्षेत्र पर केवल 10वीं शताब्दी ई. से ही कब्ज़ा किया है. उससे पहले, वे पश्चिमी ईरान में, ईरानी कुर्दिस्तान और करमानशाह के क्षेत्रों में रहते थे. बलूच भाषा में कुर्दिश के साथ बहुत कुछ समानता है. अन्य लोगों द्वारा उनके निवास के क्षेत्रों पर कई बार कब्जा करने के कारण (हेफथलाइट्स के छापे, तामेरलेन की विजय और सेल्जुक तुर्कों का प्रवास), बलूचियों ने पश्चिमी ईरान से दक्षिण-पूर्व की ओर कई चरणों में प्रवास किया. यह प्रक्रिया काफी लंबी थी, लगभग 5वीं से 13वीं शताब्दी तक.

Advertisement

ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान में बहुसंख्यक हैं बलूच
बलूच लोगों के कुछ छोटे समूह भी थे जो अरब प्रायद्वीप में शरण चाहते थे. लगभग पांच लाख बलूच लोग ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और कुवैत में रहते हैं. ज़्यादातर बलूच लोग - जिनकी संख्या 60 लाख से ज़्यादा है - पश्चिमी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रहते हैं. ईरान में, यह जातीय समूह सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांतों में बहुसंख्यक है. इसके अलावा, बलूचियों की एक छोटी संख्या केरमान, दक्षिण खोरासान और होर्मोज़गान में भी रहती है.

ईरान में करीब 15 लाख है बलूचों की जनसंख्या
सामान्य तौर पर, ईरान में इनकी संख्या लगभग 1.5 मिलियन है, जो सभी बलूचियों का लगभग 20 प्रतिशत है. अफ़गानिस्तान में, वे ज़्यादातर पाकिस्तान की सीमा से सटे निमरुज़, हेलमंद और कंधार प्रांतों के दक्षिणी क्षेत्रों में केंद्रित हैं। अफ़गानिस्तान में इनकी संख्या लगभग पांच लाख है.

ईरान में अल्पसंख्यक हैं अरब 
अरब ईरान में अल्पसंख्यक हैं. वे आबादी का लगभग 2 प्रतिशत हिस्सा हैं, जो 2.2 मिलियन है. इनमें से 1.5 मिलियन लोग फारस की खाड़ी के तट सहित अरब इराक की सीमा से लगे खुज़ेस्तान प्रांत में रहते हैं. इराकी-ईरानी युद्ध के दौरान सद्दाम हुसैन को उनके समर्थन के कारण ईरान अरबों से थोड़ा सावधान रहता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कई बड़ी हस्तियां छोड़ चुकी हैं देश, खामेनेई भी ऐसे विकल्प की तलाश में,' न्यू ईरान मूवमेंट के नेता का दावा

ईरान में खत्म हो रहे तुर्कमेन
तुर्कमेनिस्तान की सीमा से लगे ईरान के क्षेत्रों में तुर्कमेन रहते हैं.  वे गोलेस्तान और खोरासन-रेजवी प्रांतों में और कुछ हद तक उत्तरी खोरासन में बसे हुए हैं. तुर्कमेन उत्तरी सीमा के साथ क्षेत्र की एक पतली पट्टी में रहते हैं. पश्चिम में, उनका निवास क्षेत्र कैस्पियन सागर के तट पर है, और पूर्व में, ईरानी-तुर्कमेन-अफगान सीमा के क्रॉसिंग पॉइंट पर है.उत्तरी खुरासान के कुर्द उनके बीच में फंसे हुए हैं. कुल मिलाकर, ईरान में कुल 8 मिलियन में से लगभग 1.5 मिलियन तुर्कमेन हैं, और उनमें से केवल 4 मिलियन तुर्कमेनिस्तान में रहते हैं. वे तुर्किक लोगों से संबंधित हैं, तुर्किक उपसमूह की भाषा बोलते हैं और सुन्नी इस्लाम को मानते हैं.

खनाबदोश जिंदगी जीते हैं तुर्कमेन
ईरान के तुर्कमेन, अपनी खानाबदोश जीवनशैली के कारण, हमेशा से ही विदेश में रहने वाले अपने हमवतन लोगों से भी बदतर जीवन जीते आए हैं. इसलिए, तुर्कमेनिस्तान को स्वतंत्रता मिलने के बाद, ईरान में तुर्कमेन का राष्ट्रीय पुनरुत्थान शुरू हुआ.ईरान में सबसे ज़्यादा घुले-मिले लोगों में से एक तुर्कमेन हैं. रोज़मर्रा की ज़िंदगी में, कई लोगों ने पहले ही तुर्कमेन भाषा को छोड़कर फ़ारसी को अपना लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement